दिल्ली में ISIS के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया

राजधानी में आईएसआईएस के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद 3 आतंकियों को गिरफ्तार किया। तीनों के पास से हथियार मिले हैं। पुलिस ने हथियार जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है। 

नई दिल्ली. राजधानी में आईएसआईएस के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद 3 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया। तीनों के पास से हथियार मिले हैं। पुलिस ने हथियार जब्त कर पूछताछ शुरू कर दी है। तीनों को वजीराबाद से गिरफ्तार किया गया। 

तमिलनाडु के रहने वाले हैं आतंकी

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी तमिलनाडु के रहने वाले हैं। तीनों ने पहले भी आपराधिक वारदात को अंजाम दिया है। साल 2014 में एक नेता की हत्या का भी शक है।

मंशा जानने की कोशिश हो रही

पुलिस अब तीनों आतंकियों से जानने की कोशिश कर रही है कि वे किस मंशा से दिल्ली आए थे। पुलिस हर एंगल पर मामले की जांच कर रही है। 

नवंबर में भी हुई थी गिरफ्तारी

दिल्ली में आईएसआईएस के संदिग्धों आतंकियों की गिरफ्तारी का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले पिछले साल नवंबर में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस के तीन संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था, तीनों असम के गोपालपाड़ा से पकड़े गए थे। 

- पुलिस के मुताबिक यह तीनों आतंकी रासमेल में होने वाले लोकल मेले में आईईडी ब्लास्ट करने वाले थे। इसके बाद इनका अगला निशाना दिल्ली थी। उस वक्त आतंकियों के पास से आईईडी, एक किलो विस्फोटक और 2 खास तरह के चाकू मिले थे। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल