सागर धनखड़ मर्डर केस: अगस्त में चार्जशीट दाखिल करेगी दिल्ली पुलिस, पहलवान सुशील कुमार सहित 12 अरेस्ट; 6 फरार

दिल्ली के बहुचर्चित पहलवान सागर धनखड़ मर्डर मामले में दिल्ली पुलिस अगस्त में पहली चार्जशीट पेश करेगी। इस मामले में अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार सहित 18 आरोपी हैं। सुशील कुमार इस समय तिहाड़ जेल बंद है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 21, 2021 5:31 AM IST / Updated: Jul 21 2021, 11:02 AM IST

नई दिल्ली. पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस अगस्त में पहली चार्जशीट कोर्ट में पेश करेगी। इस मामले में अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार सहित 18 आरोपी हैं। हालांकि अभी 6 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं। सुशील कुमार इस मामले में मुख्य आरोपी है। जानकारी के मुताबिक, सागर धनखड़ की हत्या मामले में पुलिस ने 150 से अधिक लोगों को गवाह बनाया है।

तिहाड़ जेल में बंद है सुशील कुमार, विवादों में आया था सेल्फी लेने का मामला
साथी पहलवान सागर की हत्या के आरोपी अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार को 25 जून को मंडोली जेल से तिहाड़ शिफ्ट कर दिया गया था। इस दौरान पुलिसवाले उसके संग सेल्फी लेते देखे गए थो। सुशील कुमार भी मुस्कराते हुए फोटो खिंचवाता रहा। ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस डिपार्टमेंट की काफी किरकिरी हुई थी।

लॉरेंस-काला गैंग से बताया था खतरा
सुशील कुमार ने मंडोली जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी गैंग से खुद की जान को खतरा बताया था। इसके बाद उसे तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया। सुशील कुमार को 23 मई को गिरफ्तार किया गया था। उसकी पुलिस रिमांड 2 जून को खत्म हुई थी। इसके बाद मंडोली जेल भेजा गया था। इसके बाद तिहाड़ जेल शिफ्ट किया गया। 

23 मई को सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया था
सुशील कुमार पर पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है। झगड़ा मॉडल टाउन के एम ब्लॉक का फ्लैट नंबर डी 10/6 को लेकर शुरू हुआ था। जिस फ्लैट में सागर किराए से रहता था, वह सुशील कुमार की पत्नी के नाम था। जिसे किराए से दिया गया था। सागर ने पिछले दो महीने से इसका किराया नहीं दिया था, जिसे लगातार सुशील मांग रहा था। इसी को लेकर दोनों के बीच पहले कई बार फोन पर विवाद भी हुआ। कुल मिलाकर पैसे के लेनदेन की वजह से यह पूरा विवाद खड़ा हुआ। फिर सुशील 4 मई रात करीब 11 बजे अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडे, गन लेकर सागर और उसके दोस्तों को किडनैप करने के लिए पहुंचा। इस दौरान दोनों गुटों के बीच मारपीट भी हुई। 

यह भी पढ़ें
हम आपकी मदद करेंगे...ये कहकर दिल्ली में हुई 7 महीने के बच्चे की चोरी, पूरी कहानी जानकर आप हो जाए अलर्ट

 

Share this article
click me!