Delhi Pollution: सुप्रीम कोर्ट ने ऑड-ईवन रूल पर उठाए सवाल, आदेश दिया- तुरंत बंद हो पराली जलाना

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली प्रदूषण पर सुनवाई में ऑड-ईवन नियम पर सवाल उठाए और आदेश दिया कि पराली जलाना तुरंत रोका जाए।

 

Vivek Kumar | Published : Nov 10, 2023 8:56 AM IST / Updated: Nov 10 2023, 02:46 PM IST

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को दिल्ली प्रदूषण मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने दिल्ली सरकार द्वारा दिवाली के बाद एक सप्ताह के लिए लागू किए जाने वाले ऑड ईवन रूल को लेकर सवाल उठाए। कोर्ट ने आदेश दिया कि खेतों में लगाई जा रही आग को तुरंत रोका जाए।

जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली पीठ ने मामले की सुनवाई की। पीठ ने कहा, “इस मुद्दे पर कोर्ट की सहायता कर रहे वकील एमिकस क्यूरी की रिपोर्ट के अनुसार ऑड-ईवन से मदद नहीं मिलती है। इसका न्यूनतम प्रभाव होगा। परफॉर्म न करने की कोशिश नहीं करें और फिर इसका बोझ कोर्ट पर नहीं डालें।”

Latest Videos

दिल्ली सरकार की ओर से दिए गए दलील के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद ऑड-ईवन पर नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। कोर्ट ने साफ कहा कि वह खेतों में लगाई जा रही आग को रोकना चाहती है। बेंच ने कहा, "हमने एक कार्यप्रणाली सुझाई, आप इसे करें जैसे करना चाहते हैं। लेकिन खेतों में लगाई जा रही आग को जरूर रोका जाना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और पंजाब सरकार से पूछा कि वे पंजाब में जल स्तर को बहाल करने के लिए धान की खेती को धीरे-धीरे दूसरे फसल से बदलने के लिए दीर्घकालिक उपाय के रूप में क्या कदम उठा रहे हैं। कोर्ट ने कहा, "हम चाहते हैं खेतों की आग रोकी जाए, हम चाहते हैं हवा की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए। यह आपको देखना है कि ऐसा किस तरह किया जाए।"

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन