
नई दिल्ली। दीपावली के त्योहार को लेकर देशभर में रौनक दिख रही है। लोग अपने घरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजा रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने MyGovIndia द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो को शेयर किया है।
इसके साथ ही पीएम ने लिखा है, "मुझे बहुत संतोष है कि दीपावली के त्योहार पर जनकल्याण की हमारी योजनाओं से आज देश का हर घर रोशन है।" इसके साथ ही नरेंद्र मोदी ने लोगों से देश में बने प्रोडक्ट इस्तेमाल करने की अपील की है।
मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर घर रोशन
MyGovIndia द्वारा शेयर किए गए वीडियो में प्रसिद्ध एक्टर बोमन ईरानी बता रहे हैं कि डिजिटल इंडिया से स्टार्टअप तक मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से किस तरह देश का हर घर रोशन है। बोमन ईरानी कहते हैं, "अधूरी लगती है दिवाली, खुशियों के बिना, तोहफो के बिना, मगर अब ऐसा नहीं है। कोई दिया जला रहा है पक्के मकान में, कोई धुएं से आजादी पाकर गैस पे मिठाई बनाने लगा है। सम्मान की रकम एक सहारा बनकर सीधे अपने खाते में क्रेडिट हो गई। उधर मदद की मुद्रा के किसी ने कारोबार का श्री गणेश कर लिया। कहीं किसी जरूरतमंद को मुफ्त इलाज का वरदान मिल गया। तो खुशियों का शगुन एक टच पर सीधे अकाउंट में पहुंच गया।"
उन्होंने आगे कहा, "किसी एक आइडिया से कइयों का फ्यूचर जगमगाने लगा। हां यही तो है दिवाली। हर दिन दिवाली मना रहा अपना देश, पिछले कुछ वर्षों से अलग-अलग योजनाओं के तहत कोई घर, कोई मुफ्त गैस, कोई लोन का उपहार पाकर। तो चलो इस दिवाली ये कामना करते हैं कि ये खुशिया, ये दिवाली, यूं ही बनी रहे। हर योजना है उपहार, देश मना रहा त्योहार।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.