सुप्रीम कोर्ट द्वारा बैन लगाने के बाद भी दिल्ली में लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े हैं। इसके चलते हवा में जहर घुल गया है। एयर क्वालिटी खराब श्रेणी में बनी हुई है।
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पटाखे जलाने पर लगाए गए बैन के बाद भी रविवार रात को दिवाली के मौके पर दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में जमकर पटाखे फोड़े गए। इसके चलते हवा में जहर घुला।
दिल्ली के शाहपुर जट और हौज खास इलाके में लोगों ने पटाखे फोड़े। इलाके के पार्क में कई लोगों को पटाखे फोड़ने के लिए इकट्ठा होते देखा गया। शाम चार बजे से ही पटाखों की आवाज आने लगी थी। आधी रात तक लोगों ने जमकर पटाखे चलाए। नोएडा में भी लोगों ने खूब आतिशबाजी की।
'खराब' श्रेणी में बनी हुई है एयर क्वालिटी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है। सोमवार सुबह छह बजे दिल्ली के आनंद विहार में 296, आरके पुरम में 290, पंजाबी बाग में 280 और आईटीओ में 263 AQI रिकॉर्ड किया गया।
यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, AQI पुअर कैटेगरी में रिकॉर्ड
गंभीर वायु प्रदूषण से जूझी है दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने 7 नवंबर को कहा था कि बेरियम युक्त पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश हर राज्य को बाध्य करता है। यह सिर्फ दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र तक सीमित नहीं है, जो गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रहा है। बता दें कि दिल्ली के लोग दो सप्ताह से ज्यादा समय से भीषण वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं। बारिश के चलते वायु प्रदूषण से दो दिन के लिए राहत मिली थी, लेकिन दिवाली पर चले पटाखों ने एक बार फिर स्थिति गंभीर कर दिया है।
यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी घर जाने वालों की भीड़, कई जगह अफरा-तफरी जैसी स्थिति, देखें वीडियो