सुप्रीम कोर्ट ने लगाया बैन फिर धुंआ-धुंआ हो गई दिल्ली, लोगों ने जमकर फोड़े पटाखे-Watch Video

Published : Nov 13, 2023, 06:41 AM ISTUpdated : Nov 13, 2023, 10:27 AM IST
Firecrackers burst in Delhi

सार

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बैन लगाने के बाद भी दिल्ली में लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े हैं। इसके चलते हवा में जहर घुल गया है। एयर क्वालिटी खराब श्रेणी में बनी हुई है।  

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पटाखे जलाने पर लगाए गए बैन के बाद भी रविवार रात को दिवाली के मौके पर दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में जमकर पटाखे फोड़े गए। इसके चलते हवा में जहर घुला। 

दिल्ली के शाहपुर जट और हौज खास इलाके में लोगों ने पटाखे फोड़े। इलाके के पार्क में कई लोगों को पटाखे फोड़ने के लिए इकट्ठा होते देखा गया। शाम चार बजे से ही पटाखों की आवाज आने लगी थी। आधी रात तक लोगों ने जमकर पटाखे चलाए। नोएडा में भी लोगों ने खूब आतिशबाजी की।

 

 

'खराब' श्रेणी में बनी हुई है एयर क्वालिटी
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है। सोमवार सुबह छह बजे दिल्ली के आनंद विहार में 296, आरके पुरम में 290, पंजाबी बाग में 280 और आईटीओ में 263 AQI रिकॉर्ड किया गया।

यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले फिर जहरीली हुई दिल्ली की हवा, AQI पुअर कैटेगरी में रिकॉर्ड

गंभीर वायु प्रदूषण से जूझी है दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट ने 7 नवंबर को कहा था कि बेरियम युक्त पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश हर राज्य को बाध्य करता है। यह सिर्फ दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र तक सीमित नहीं है, जो गंभीर वायु प्रदूषण से जूझ रहा है। बता दें कि दिल्ली के लोग दो सप्ताह से ज्यादा समय से भीषण वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं। बारिश के चलते वायु प्रदूषण से दो दिन के लिए राहत मिली थी, लेकिन दिवाली पर चले पटाखों ने एक बार फिर स्थिति गंभीर कर दिया है।

यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी घर जाने वालों की भीड़, कई जगह अफरा-तफरी जैसी स्थिति, देखें वीडियो

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला