
24 नवंबर सुबह की बड़ी खबरें: दिल्ली में वायु प्रदूषण की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इस बीच आलम यह है कि लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। तमाम प्रयास किए जा रहे हैं हालांकि वह नाकाफी साबित हो रहे हैं। आलम यह है कि दिल्ली एनसीआर में स्मॉग की एक मोटी चादर छाई हुई है। वहीं दूसरी ओर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर पाकिस्तान को मिर्ची लगी है। जबकि अयोध्या में ध्वजारोहण से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। पीएम मोदी 25 नवंबर को यहां ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।