
दिल्ली, 28 अक्टूबर 2025: दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। इस बीच दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग यानी कृत्रिम बारिश करवाने की पूरी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्री परवेश वर्मा ने कहा कि यह प्रयोग हवा की गुणवत्ता सुधारने और स्मॉग को कम करने में मदद करेगा। इस तकनीक के ज़रिए बादलों में रासायनिक फ्लेयर छोड़े जाते हैं, जिससे बारिश होती है और हवा में मौजूद प्रदूषक तत्व नीचे गिर जाते हैं। अब देखना यह है कि क्या “Rain Mission” दिल्ली की हवा को वास्तव में राहत दिला पाएगा?