प्रधानमंत्री मोदी भावुक हो गए, हमें मिलने भेजा...सांसद हंसराज हंस ने साक्षी के परिजन से मुलाकात कर बताया

Published : May 30, 2023, 04:43 PM ISTUpdated : May 30, 2023, 05:47 PM IST
hans raj hans

सार

दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र में हुई साक्षी हत्याकांड ने कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़े कर दिए है। इस 16 वर्षीय लड़की की कथित प्रेमी द्वारा की गई निर्मम हत्या के बाद देश की राजधानी में राजनैतिक तापमान बढ़ा दिया है।

Delhi Sakshi murder: दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र में हुई साक्षी हत्याकांड ने कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़े कर दिए है। इस 16 वर्षीय लड़की की कथित प्रेमी द्वारा की गई निर्मम हत्या के बाद देश की राजधानी में राजनैतिक तापमान बढ़ा दिया है। मंगलवार को बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने साक्षी के परिजन से मिलकर ढ़ांढ़स बंधाया। मशहूर सूफी सिंगर व दिल्ली पश्चिमी के सांसद हंसराज हंस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में साक्षी की हत्या की खबर सुनकर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह ने उनको और वीरेंद्र सचदेवा को साक्षी के परिवार से मिलने के लिए भेजा है। हंस ने कहा कि वह पुलिस से मिलकर पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम कराएंगे।

साक्षी के हत्यारोपी को यूपी के बुलंदशहर से किया गया अरेस्ट

दिल्ली की साक्षी हत्याकांड के आरोपी कथित प्रेमी साहिल को यूपी के बुलंदशहर से अरेस्ट किया गया है। कथित हत्यारोपी साहिल ने 16 वर्षीय साक्षी की बेरहमी से चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी थी। शाहबाद डेयरी क्षेत्र में हुई इस दिल दहला देने वाली वारदात में आरोपी ने साक्षी के शरीर में चाकूओं से 16 वार किए थे। उसने इसके बाद उसके सिर पर पत्थर से वार किया। हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। हत्या को अंजाम देने के बाद वह बुलंदशहर अपनी बुआ के घर छिप गया था।

केजरीवाल ने ट्वीट कर उप राज्यपाल वीके सक्सेना को घेरा...

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या पर ट्वीट कर उप राज्यपाल वीके सक्सेना पर वार किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है। LG साहब, क़ानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। पढ़िए पूरी खबर…

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग