दिल्ली साक्षी मर्डर: हत्याकांड से पहले साहिल ने इस शख्स से की थी लंबी बातचीत, सामने आया एक और CCTV Video

Published : May 30, 2023, 05:26 PM IST
delhi murder case

सार

दिल्ली में साक्षी मर्डर केस से जुड़ा एक और सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साहिल अपने एक दोस्त से खड़े होकर बातचीत करता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इस दोस्त से भी पूछताछ कर सकती है।

Delhi Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके (Delhi Shahbad Dairy area) की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यहां 16 साल की नाबालिग की सरेराह चाकू से गोदकर हत्या की गई। इस घटना से जुड़ा एक और सीसीटीवी फुटेज (Delhi Murder Case new CCTV footage) सामने आया। इस फुटेज में साहिल किसी अन्य शख्स से बातचीत करता हुआ दिखाई दे रहा है। यहां पर दोनों के बीच काफी देर तक बात होती है। इसी बातचीत के बाद साहिल चाकुओं से साक्षी पर हमला करता है।

सीसीटीवी फुटेज में आकाश से बात करता दिखा साहिल

रिपोर्टस के अनुसार हत्याकांड से पहले साहिल वहां पर खड़े होकर अपने दोस्त आकाश से बात कर रहा था। दोनों ठीक उसी जगह पर खड़े हुए सीसीटीवी में नजर आते हैं जहां पर साक्षी की हत्या की गई। साक्षी के मर्डर से पहले साहिल-आकाश की बातचीत सीसीटीवी में कैद हुई है। लिहाजा सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि क्या आकाश को इस घटना के बारे में पहले से ही जानकारी थी? पुलिस इस घटना में आकाश के रोल को लेकर भी छानबीन कर रही है। रिपोर्टस बताती हैं कि आकाश से पूछताछ को लेकर भी तैयारी की जा रही है। 

 

दिल्ली सीएम ने पीड़ित परिवार को 10 लाख की सहायता का किया ऐलान

इस घटना के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के द्वारा पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपए की सहायता देने का ऐलान किया गया है। इसी के साथ उनके द्वारा दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े किए गए हैं। एलजी पर भी सवाल उठाए गए हैं। वहीं भाजपा सांसद हंसराज हंस के द्वारा भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की गई है। उनके द्वारा भी पीड़िता के परिवार को एक लाख का चेक सौंपा गया। मामले में पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की बात भी कही जा रही है।

क्या था पूरा मामला

साहिल खान के द्वारा रविवार की रात को शाहबाद डेयरी इलाके में नाबालिग साक्षी के पेट पर चाकू से कई वार किए गए थे। चाकू से हमला करने से पहले उसने सिर पर पत्थर से भी वार किया था। जिसके बाद नाबालिग की मौत हो गई थी। साक्षी पर हमला उस दौरान किया गया था जब वह दोस्त के साथ बर्थडे में जा रही थी। शुरुआती जांच में पता लगा है कि साहिल को शक था कि साक्षी का उसके पूर्व प्रेमी के साथ संबंध है और उसने कुछ दिन पहले ही साक्षी को धमकी भी दी थी।

साहिल से बच सकती थी साक्षी की जान! अगर लोग 'बाईस्टैंडर इफेक्ट' के नहीं हुए होते शिकार

प्रेमी ने लड़की को दी खौफनाक मौत,पत्थर से किया 40 वार, 'नाबालिग प्यार'का अंत देख दहल गई दिल्ली

PREV

Recommended Stories

दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला
Modi Assam Visit: 20-21 दिसंबर को असम दौर पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम