
दिल्ली ब्लास्ट केस का चौथा दिन… और अब जांच एजेंसियों ने उजागर कर दी है एक ऐसी साजिश, जो चार शहरों में तबाही मचा सकती थी। 8 संदिग्ध, 20 लाख रुपये की फंडिंग, Signal App पर गुप्त चैट्स, और IED तैयार करने के लिए उर्वरक की ख़रीदारी — सब कुछ एक खतरनाक मिशन का हिस्सा था।