घर से निकलने से पहले देख लें दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी, सफर में नहीं होगी परेशानी

Published : Jul 17, 2023, 08:26 AM IST
dehil rain

सार

दिल्ली में बारिश और जलभराव से कई रूट बंद हैं जबकि कई रास्तों को खोल दिया गया है। ऐसे में दिल्ली रूट एडवाइजरी भी जारी की गई है जिसमें लोग देख सकते हैं कि कौन सा खुला है और कौन सा बंद है।

नेशनल डेस्क। दिल्ली में भारी बारिश के कारण सड़कें लबालब हो गई हैं। ऐसे में कई रूटों पर तो वाहन चल ही नहीं पा रह हैं। हालांकि यमुना के जलस्तर में कुछ गिरावट के कारण दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोगों को जलभराव से कुछ राहत जरूर मिली है। ऐसे में कई रास्ते खोल दिए गए हैं, जबकि कुछ रास्ते पानी भरा होने के कारण अभी भी बंद रखे गए हैं। 

सप्ताह का पहला दिन होने से जाम के आसार
सोमवार को सभी ऑफिस खुलने से सड़कों जाम लगने के चांस अधिक रहते हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है ताकि लोग रूट का पता करके ही घरों से निकलें। यमुना पर ITO बैराज का दूसरा गेट भी खोल दिया गया है. बाकी 3 गेट भी आज खोले जा सकते हैं. यमुना का जलस्तर भी घटा है. 

ये भी पढ़ें. Heavy Rain Alert: दिल्ली-नॉर्थ इंडिया में बाढ़ के बीच झारखंड, बिहार, मप्र, से लेकर पंजाब-गुजरात तक भारी बारिश की चेतावनी

हालांकि बारिश के कारण लाल किला, निगमबोध घाट, राजघाट और कश्मीरी गेट और ITO में अभी पानी भरा है. हालात को देखते हुए MCD ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में मौजूद स्कूलों को दो दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है.

ये भी पढ़ें. Heavy Rain Alert: दिल्ली-उत्तराखंड, मप्र और यूपी सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

कौन से रूट खुले, कौन से बंद 

  • भैरों मार्ग खोल दिया गया है।
  • हल्के वाहनों के लिए सराय काले खां से आईपी फ्लाईओवर से राजघाट तक रिंग रोड रूट खोला गया है।
  • शांति वन से मंकी ब्रिज तक रिंग रोड- यमुना बाजार- आईएसबीटी अभी भी बंद है.
  • रिंग रोड आईएसबीटी कश्मीरी गेट से तिमारपुर और सिविल लाइन माल रोड की तरफ से खोला गया है.
  • मजनू का टीला से हनुमान सेतु तक रिंग रोड बंद है.
  • आईपी कॉलेज से चंदगी राम अखाड़े तक कैरिजवे बंद है.
  • चंदगी राम अखाड़े से शांति वन तक कैरिजवे को कीचड़ और धूल के कारण बंद किया गया है क्योंकि कैरिजवे के खुलने से यात्रियों की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है.
  • दिल्ली में आउटर रिंग रोड से वजीराबाद विलेज को कनेक्ट करने वाले पुल में बड़ी दरार आ गई है। इसके बाद पुलिस ने पुल को ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है। पुल के नीचे से नाला जाता है, जिसमें पानी का बहाव अभी भी ज्यादा बना हुआ है।

ये रूट खुले रहेंगे
हनुमान सेतु से सलीमगढ़ बाईपास से आईपी फ्लाईओवर तक एक कैरिजवे खोला गया है. निजामुद्दीन जाने के लिए इस सड़क जाएं और आईपी फ्लाईओवर से विकास मार्ग तक बाएं मुड़ कर लक्ष्मी नगर से मुड़कर अक्षरधाम से एनएच-24 पर जा सकते हैं. वहीं मुबारक चौक से वजीराबाद तक आउटर रिंग रोड दोनों कैरिजवे खोल दिए गए हैं। पुराना लोहे का पुल पुश्ता से श्मशान घाट खोला गया है। आईएसबीटी कश्मीरी गेट बंद रहेगा।

PREV

Recommended Stories

पुतिन बोले- मोदी प्रेशर में आने वाले नेता नहीं, भारत को बताया दुनिया की उभरती ताकत
पुतिन के स्वागत में सजा पीएम हाउस, रूसी राष्ट्रपति संग मोदी की खास PHOTOS