घर से निकलने से पहले देख लें दिल्ली ट्रैफिक एडवाइजरी, सफर में नहीं होगी परेशानी

दिल्ली में बारिश और जलभराव से कई रूट बंद हैं जबकि कई रास्तों को खोल दिया गया है। ऐसे में दिल्ली रूट एडवाइजरी भी जारी की गई है जिसमें लोग देख सकते हैं कि कौन सा खुला है और कौन सा बंद है।

नेशनल डेस्क। दिल्ली में भारी बारिश के कारण सड़कें लबालब हो गई हैं। ऐसे में कई रूटों पर तो वाहन चल ही नहीं पा रह हैं। हालांकि यमुना के जलस्तर में कुछ गिरावट के कारण दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लोगों को जलभराव से कुछ राहत जरूर मिली है। ऐसे में कई रास्ते खोल दिए गए हैं, जबकि कुछ रास्ते पानी भरा होने के कारण अभी भी बंद रखे गए हैं। 

सप्ताह का पहला दिन होने से जाम के आसार
सोमवार को सभी ऑफिस खुलने से सड़कों जाम लगने के चांस अधिक रहते हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है ताकि लोग रूट का पता करके ही घरों से निकलें। यमुना पर ITO बैराज का दूसरा गेट भी खोल दिया गया है. बाकी 3 गेट भी आज खोले जा सकते हैं. यमुना का जलस्तर भी घटा है. 

Latest Videos

ये भी पढ़ें. Heavy Rain Alert: दिल्ली-नॉर्थ इंडिया में बाढ़ के बीच झारखंड, बिहार, मप्र, से लेकर पंजाब-गुजरात तक भारी बारिश की चेतावनी

हालांकि बारिश के कारण लाल किला, निगमबोध घाट, राजघाट और कश्मीरी गेट और ITO में अभी पानी भरा है. हालात को देखते हुए MCD ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में मौजूद स्कूलों को दो दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है.

ये भी पढ़ें. Heavy Rain Alert: दिल्ली-उत्तराखंड, मप्र और यूपी सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

कौन से रूट खुले, कौन से बंद 

ये रूट खुले रहेंगे
हनुमान सेतु से सलीमगढ़ बाईपास से आईपी फ्लाईओवर तक एक कैरिजवे खोला गया है. निजामुद्दीन जाने के लिए इस सड़क जाएं और आईपी फ्लाईओवर से विकास मार्ग तक बाएं मुड़ कर लक्ष्मी नगर से मुड़कर अक्षरधाम से एनएच-24 पर जा सकते हैं. वहीं मुबारक चौक से वजीराबाद तक आउटर रिंग रोड दोनों कैरिजवे खोल दिए गए हैं। पुराना लोहे का पुल पुश्ता से श्मशान घाट खोला गया है। आईएसबीटी कश्मीरी गेट बंद रहेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?