बड़ा खुलासाः पाकिस्तानी हथियार से हुई सिद्धू मूसेवाला की हत्या, NIA की जांच में हुआ खुलासा

NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पाकिस्तानी हथियार से हुई। इसके लिए हथियार तस्करी कर लाए गए थे।

नई दिल्ली। NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पाकिस्तानी हथियार से हुई। इसके लिए हथियार तस्करी कर लाए गए थे। NIA ने पता लगाया है कि पाकिस्तानी हथियार तस्कर ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए इस्तेमाल सप्लाई किए थे।

पाकिस्तानी तस्कर ने बिश्नोई गैंग तक पहुंचाया था हथियार
जांच के क्रम में एनआईए के अधिकारियों ने पता लगाया कि पाकिस्तानी तस्कर ने बिश्नोई गैंग तक हथियार पहुंचाया था। पाकिस्तानी हथियार तस्कर का नाम हामिद है। हथियारों की डील दुबई में हुई थी। लॉरेंस गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले शाहबाज अंसारी ने दुबई में पाकिस्तानी नागरिक फैजी खान से संपर्क किया था। फैजी ने अंसारी को हामिद से मिलवाया। हथियारों के लिए करीब 40 लाख में डील हुई थी।

Latest Videos

29 मई 2022 को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
दरअसल, 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या की गई थी। हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला की कार पर अंधाधुंध फायरिंग की थी। शुरुआत में यह बात सामने आई कि मूसेवाला पर AK-47 राइफल से गोली चलाई गई। इसके बाद यह बात सामने आई कि रूसी असॉल्ट राइफल एएन-94 से मूसेवाला की हत्या की गई। पंजाब पुलिस के अनुसार अपराधियों ने कम से कम तीन अलग-अलग हथियारों से गोलियां चलाई थी। एएन-94 राइफल की तीन गोलियां मौके से बरामद हुईं थी। पंजाब में गैंगवार में पहली बार एएन-94 राइफल का इस्तेमाल सामने आया था।

यह भी पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला को क्यों मार डाला? भगोड़े गैंगस्टर गोल्डी बरार ने खुद बताई असली वजह

पंजाब के रास्ते भारत में हथियार और ड्रग्स पहुंचा रहा पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान की ओर भारत में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी नई बात नहीं है। पंजाब से लगी सीमा पर पिछले कुछ समय में ड्रोन के माध्यम से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी बढ़ी है। पंजाब और आसपास के राज्यों में सक्रिय आपराधिक गिरोह तक पाकिस्तान से भेजे गए हथियार पहुंच रहे हैं। इन हथियारों को आतंकियों को भी दिया जा रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?