सार

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य गैंगस्टर गोल्डी बरार ने एक बातचीत में सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने की वजह बताई है। गैंगस्टर ने दावा किया है कि सिद्धू मूसेवाला ने अक्षम्य अपराध किए थे, जिसकी सजा उसने उन्हें दी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose wala) की मौत के मामले में बड़ा और नया खुलासा हुआ है। इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले गैंगस्टर गोल्डी बरार (Goldy Brar) ने एक बातचीत के दौरान इसके पीछे की वजह उजागर की है। उसकी मानें तो सिद्धू मूसेवाला ने कुछ ऐसी गलतियां की थीं, जो माफी के लायक नहीं थीं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य और भगोड़े गैंगस्टर गोल्डी बरार ने एक बातचीत में सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लेकर कहा कि गैंग ने उनके साथ वही किया, जो किया जाना चाहिए था।

सोच-समझकर दिया घटना को अंजाम: गोल्डी बरार

गोल्डी बरार ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, "जी हां, हम पहले से जानते थे। हमारे पास छुपाने लायक कुछ नहीं है। हमने जो किया, वह स्वीकारने में कोई बुराई नहीं है। हमने बहुत सोच-समझकर घटना को अंजाम दिया है। हमें नहीं लगता कि हमने कुछ गैरकानूनी किया है, जो छुपाया जाए। हम हर अंजाम भुगतने को तैयार हैं। लेकिन हमने वही किया, जो जरूरी था।"

सिद्धू मूसेवाला घमंडी इंसान था : गोल्डी बरार

गोल्डी बरार ने कहा, "बात यह है कि मैं अकेला नहीं हूं, जो इसमें शामिल हूं। भाईचारा है। यह भाईचारा सालों से कुर्बानी दे रहा है। मैं अकेला कुछ नहीं कर सकता।" गोल्डी बरार ने आगे कहा, "सिद्धू मूसेवाला घमंडी इंसान था। वह अपने पॉलिटिकल और पैसों की ताकत का गलत इस्तेमाल कर रहा था। उसे सबक सिखाना जरूरी था और उसे सिखाया गया।"

गोल्डी बरार बोला-  हमने खुद न्याय कर दिया 

बकौल गोल्डी बरार, "उसने हमें व्यक्तिगत रूप से नुकसान पहुंचाया। कुछ ऐसी गलतियां की, जिन्हें माफ़ नहीं किया जा सकता था। इसलिए हमें उसे सजा देनी पड़ी। जब एक अमीर आदमी की पुलिस ऑफिसर्स से घनिष्ठ संबंध हों और सरकार न्याय नहीं करती तो हम अदालतों से न्याय की उम्मीद कैसे कर सकते हैं। इसलिए हमने खुद न्याय किया।"

29 मई 2022 को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

29 मई 2022 को पंजाब के मानसा में सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। एक दिन बाद ही गोल्डी बरार उर्फ़ सतिंदरजीत सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी। बाद में पुलिस ने भी गोल्डी बरार को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना था।

और पढ़ें…

बेटी सुहाना संग स्क्रीन शेयर करेंगे SRK, सामने आई फिल्म की डिटेल

पॉपुलर यूट्यूबर देवराज पटेल का सड़क हादसे में निधन, 'भाई दिल से बुरा लगता है' के लिए थे फेमस