सार

यूट्यूबर देवराज पटेल के निधन पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को उनकी एक बाइक को एक एक तेज रफ़्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय यूट्यूबर देवराज पटेल (Devraj Patel) का सड़क हादसे में दुखद निधन हो आया है। उन्हें यूट्यूब के पॉपुलर वीडियो 'भाई दिल से बुरा लगता है' के लिए जाना जाता है, जिस पर कई मीम्स भी बनाई जा चुकी हैं। बताया जा रहा है कि देवराज पटेल बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी तेलीबांधा क्षेत्र के लाभांडी के पास एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी थी। बताया जा रहा है कि देवराज बाइक के पीछे बैठे हुए थे और इसे ड्राइव उनका दोस्त कर रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, हादसे में देवराज पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका दोस्त घायल हो गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर के जरिए देवराज पटेल के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने यूट्यूबर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं। भूपेश बघेल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "दिल से बुरा लगता है से करोड़ों लोगों के बीच अपनी ज्जगाह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुख सहने की शक्ति दे। ओम शांति।"

 

 

यूट्यूब पर काफी पॉपुलर थे देवराज पटेल

देवराज पटेल यूट्यूब और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थे। यूट्यूब पर उनके 4 लाख सब्सक्राइबर थे, जबकि इंस्टाग्राम पर उन्हें 57 हजार लोग फॉलो करते थे। इंस्टाग्राम पर अपनी आखिरी पोस्ट उन्होंने अपनी मौत से कुछ घंटे पहले ही की थी। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था, "लेकिन मैं क्यूट हूं ना दोस्तों।" वीडियो में वे कह रहे थे, "हैलो दोस्तों, भगवान ने मेरा शक्ल ऐसा बनाया ना कि लोगों को समझ नहीं आता कि क्यूट बोलें या क्यूटिया।" उनके वीडियो पर कमेंट कर लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।