दिल्ली की बारिश: आमजन को गर्मी से राहत, VVIP मूवमेंट प्रभावित, बारिश से रक्षामंत्री समेत 11 फ्लाइट्स डायवर्ट

दिल्ली में भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिली है। शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश ने तापमान का पारा नीचे ला दिया है। बारिश ने कई समस्याओं को भी बढ़ाया। तेज बारिश की वजह से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत एक दर्जन फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा। 

Dheerendra Gopal | Published : May 20, 2022 7:23 PM IST

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी व आसपास के इलाकों में शुक्रवार को भीषण गर्मी से राहत मिली। हालांकि, भारी बारिश व आंधी की वजह से शुक्रवार को कई इलाकों में जलजमाव की स्थितियों का भी सामना करना पड़ा। दर्जन भर से अधिक उड़ाने बेहद खराब मौसम की वजह से रद्द करनी पड़ी या डायवर्ट कर किसी दूसरे शहर में सेफ लैंडिंग करानी पड़ी। खराब मौसम की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे से प्रभावित उड़ानों में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की फ्लाइट भी रही। इन सभी फ्लाइट्स को दिल्ली की बजाय कहीं डायवर्ट करना पड़ा।

दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यात्रियों को उड़ान जानकारी के लिए एयरलाइनों से संपर्क करने की सलाह दी है। दिल्ली में उड़ान संचालन प्रभावित होने के कारण कुछ उड़ानों को लखनऊ और जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया। दिल्ली हवाई अड्डे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया कि खराब मौसम के कारण, दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। यात्रियों से अनुरोध है कि अद्यतन उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।

Latest Videos

दोपहर से शुरू हुई बारिश, देर शाम को हुई तेज

राष्ट्रीय राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में बारिश दोपहर में शुरू हुई थी। शाम होते होते बारिश तेज होती गई। सामान्य जनजीवन प्रभावित करने वाली बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी से तो राहत दे दी है। दिल्ली का तापमान दिन ब दिन बढ़ रहा था। गर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी थी। बारिश के बाद तमाम लोगों ने खुशनुमा मौसम की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की।
इससे पहले गुरुवार को शहर के बेस वेदर स्टेशन सफदरजंग में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 43.6 डिग्री तक पहुंच गया था।

अगले तीन-चार दिनों तक बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने शनिवार को आंधी के साथ आंधी चलने की संभावना जताई है। अगले तीन से चार दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमानकर्ताओं ने कहा कि पंजाब और हरियाणा पर बने एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण शनिवार को रुक-रुक कर गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ रविवार से उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश और गरज के साथ शुरू होगा। नतीजतन, दिल्ली में मंगलवार तक अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा।

एक निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के उपाध्यक्ष (मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन) महेश पलावत ने कहा, "एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ गर्मी से रुक-रुक कर राहत देता रहेगा। एक सप्ताह तक लू की संभावना नहीं है।"
 

Share this article
click me!

Latest Videos

CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee