CM केजरीवाल ने कहा कि हम एक सप्ताह तक सारी गतिविधियों पर नजर रखेंगे अगर केसों में बढ़ोतरी होती तो और सख्त उपाय अपनाया जाएगा। हालांकि, अभी केस कम होने की वजह से कुछ प्रतिबंधों के साथ दिल्ली को सामान्य किया जा रहा है।
नई दिल्ली। दिल्ली सोमवार से अनलॉक हो रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ प्रतिबंधों और कोविड प्रोटोकाॅल के साथ अनलॉक का ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि हम एक सप्ताह तक सारी गतिविधियों पर नजर रखेंगे अगर केसों में बढ़ोतरी होती तो और सख्त उपाय अपनाया जाएगा। हालांकि, अभी केस कम होने की वजह से कुछ प्रतिबंधों के साथ दिल्ली को सामान्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः 95 साल की नंदारानी आचार्या ने कोरोना को हराया, 25 दिनों के संघर्ष के बाद पहुंची घर
क्या खुलेगा क्या नहीं खुलेगा
यह भी पढ़ेंः हज पर आया बड़ा फैसलाः दूसरे देशों के लोग नहीं जा पाएंगे हज करने, केवल 60 हजार लोकल को मिली इजाजत
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona