हाल-ए-दिल्लीः वेबसाइट पर सैकड़ों बेड खाली-वेंटीलेटर भी उपलब्ध लेकिन हकीकत में न बेड मिल रहा न वेंटीलेटर

कोविड महामारी से दिल्ली त्राहिमाम कर रही है। दिल्ली हाईकोर्ट लगातार सुनवाई कर रहा लेकिन फिर भी स्थितियों में कोई खास तब्दीली नहीं दिख रही है। दिल्ली सरकार मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए एक एप के माध्यम से खाली बेड की उपलब्धता, वेंटीलेटर की व्यवस्था आदि की जानकारी रियल टाइम देने का दावा कर रही है। लेकिन हकीकत यह है कि एप या वेबसाइट पर अस्पतालों में बेड-वेंटीलेटर आदि की जो उपलब्धता बताई जा रही है वह चेक करने पर फर्जी साबित हो रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह कि अधिकतर अस्पताल फोन तक उठाने से परहेज कर रहे हैं।

नई दिल्ली। कोविड महामारी से दिल्ली त्राहिमाम कर रही है। दिल्ली हाईकोर्ट लगातार सुनवाई कर रहा लेकिन फिर भी स्थितियों में कोई खास तब्दीली नहीं दिख रही है। दिल्ली सरकार मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए एक एप के माध्यम से खाली बेड की उपलब्धता, वेंटीलेटर की व्यवस्था आदि की जानकारी रियल टाइम देने का दावा कर रही है। लेकिन हकीकत यह है कि एप या वेबसाइट पर अस्पतालों में बेड-वेंटीलेटर आदि की जो उपलब्धता बताई जा रही है वह चेक करने पर फर्जी साबित हो रहा है। सबसे बड़ी बात तो यह कि अधिकतर अस्पताल फोन तक उठाने से परहेज कर रहे हैं। 

वेबसाइट ने बताया 46 अस्पतालों में 1755 बेड खाली
दिल्ली राज्य के 46 अस्पतालों में वेबसाइट के अनुसार 1755 बेड खाली थे। इसमें वेंटीलेटर सपोर्ट वाले बेड भी शामिल थे। लेकिन जब अस्पतालों को लोगों ने काल किया तो अधिकतर के फोन उठे ही नहीं। कईयों का बिजी रहा तो तमाम आउट आॅफ सर्विस बताता रहा। 12 अस्पतालों ने फोन उठाया लेकिन केवल एक अस्पताल ने बेड खाली होने की बात स्वीकारी। वह भी केवल बच्चों के लिए बेड रिजर्व रखने के लिए बोला। 

Latest Videos

हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को रियल टाइम अपडेट का आदेश दिया

दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के अस्पतालों में मौजूद बेड या अन्य चिकित्सीय सुविधाओं का रियल टाइम अपडेट रखने का आदेश दिया है। वेबसाइट पर अपडेट होने के साथ सभी अस्पतालों को डिजिटल बोर्ड भी लगाने को कहा है जहां सारे आंकड़े डिस्प्ले होते रहे। 

दिल्ली में बिगड़ रहे हालात
दिल्ली में कोविड की वजह से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 24149 नए संक्रमित मामले सामने आए। 381 लोगों की कोरोना की वजह से जान गई है। जबकि 17862 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। अबतक राज्य में 1072065 केस सामने आ चुके हैं। 

Read this also:

मुंबई मेयर बोलीं-वैक्सीनेशन के लिए हम तैयार लेकिन वैक्सीन की कमी को कैसे दूर किया जाए

कोई श्मशान पहुंचा दो...रास्तेभर गिड़गिड़ाता रहा और फिर पत्नी की लाश कंधे पर लादकर 3.5 किमी चला स्वामी

लोगों को ऑक्सीजन दे नहीं पा रहे और जजों के लिए कमरा बुक कर रहे...जानिए HC की केजरीवाल सरकार पर किए गए 10 गंभीर comments

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम