पीएम मोदी का पाकिस्तान पर निशान- जब दुनिया कोरोना से लड़ रही, कुछ लोग आतंकवाद जैसे वायरस फैला रहे

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 'गुट-निरपेक्ष आंदोलन' शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, हमने अपनी जरूरतों के बावजूद दुनिया के 123 साझेदार देशों को मेडिकल सर्विसिस उपलब्ध कराई हैं। इनमें से 59 देश गुट-निरपेक्ष आंदोलन के सदस्य है।

Asianet News Hindi | Published : May 4, 2020 3:34 PM IST / Updated: May 04 2020, 09:11 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए 'गुट-निरपेक्ष आंदोलन' शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, हमने अपनी जरूरतों के बावजूद दुनिया के 123 साझेदार देशों को मेडिकल सर्विसिस उपलब्ध कराई हैं। इनमें से 59 देश गुट-निरपेक्ष आंदोलन के सदस्य है। इस दौरान पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा। 

पीएम मोदी ने कहा, पीएम मोदी ने कहा, कोरोना का मुकाबला करने के लिए हमने अपने आस-पड़ोस के देशों में समन्वय को बढ़ावा दिया। हमने कई देशों के साथ भारत की चिकित्सा विशेषज्ञता को साझा करने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू की है। हमारी अपनी जरूरतों के बावजूद हमने 123 से अधिक साझेदार देशों की चिकित्सा आपूर्ति सुनिश्चित की है। हम कोरोना का इलाज और वैक्सीन खोजने में वैश्विक स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। 

बिना नाम लिए पाकिस्तान पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना पड़ोसी देश पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है, तब कुछ लोग आतंकवाद, फेक न्यूज जैसे वायरस फैला रहे हैं। ये लोग छेड़छाड़ वाले वीडियो शेयर कर देश और समुदायों को बांटने की कोशिश में जुटे हैं। 

आज मानवता संकट का सामना कर रही- पीएम मोदी 
पीएम मोदी ने बताया, उन्होंने कॉन्फ्रेंस में दुनियाभर के उन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की जिन्होंने कोरोना की वजह से अपनी जान गंवाई है। पीएम मोदी ने कहा, आज मानवता कई दशकों में सबसे खतरनाक संकट का सामना कर रही है। 

'गुट निरपेक्ष आंदोलन दुनिया की सबसे नैतिक आवाज'
पीएम मोदी ने कहा, मानवता दशकों के सबसे गंभीर संकट से गुजर रही है। ऐसे वक्त में गुट निरपेक्ष आंदोलन दुनिया को एकसाथ आने को बढ़ावा दे सकता है। गुट निरपेक्ष आंदोलन दुनिया की सबसे नैतिक आवाज रही है। इस भमिका को बनाए रखने के लिए गुट निरपेक्ष आंदोलन को समावेशी होना होगा। 
 

Share this article
click me!