BJP संग गठबंधन में एक नया ट्विस्टः HDD ने भरी हुंकार, कहा- हम अलग-अलग लड़ेंगे यह चुनाव

Published : Dec 30, 2025, 10:29 AM IST
BJP संग गठबंधन में एक नया ट्विस्टः HDD ने भरी हुंकार, कहा- हम अलग-अलग लड़ेंगे यह चुनाव

सार

पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने कहा कि JDS और BJP स्थानीय निकाय चुनाव अलग-अलग लड़ेंगी। यह गठबंधन सिर्फ लोकसभा-विधानसभा के लिए है। उन्होंने 24 जनवरी को हासन में कांग्रेस को जवाब देने के लिए एक बड़ी रैली की घोषणा की।

हासन: शहर के ज्ञानाक्षी कल्याण मंडप में सोमवार को हुई जेडीएस कार्यकर्ताओं की बैठक में जेडीएस सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने कहा कि राज्य में आने वाले स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी और जेडीएस अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने दोहराया कि कोई गठबंधन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी और जेडीएस के बीच गठबंधन सिर्फ लोकसभा और विधानसभा के लिए है। अपने राजनीतिक जीवन और आगे की लड़ाई के बारे में भावुक होकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जेडीएस आज भी मजबूत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की पहचान बनाए रखने का श्रेय उन्हीं को जाता है।

भलाई के लिए इजाजत दी

जब हम मोदीजी के साथ जुड़े, तो केरल के हमारे मंत्री और नेता हमारे पास आए और कहा कि उन्हें वामपंथी पार्टी के साथ जुड़ना है। उन्होंने इजाजत मांगी। मैंने उनकी भलाई के लिए इजाजत दे दी। हमने स्थानीय निकायों में भी सहयोग किया है। महाराष्ट्र में बिना किसी पैसे की मदद के पांच लोग जिला पंचायत चुनाव जीते हैं। उन्होंने याद दिलाया कि जेडीएस भले ही एक क्षेत्रीय पार्टी है, लेकिन जब मोरारजी देसाई प्रधानमंत्री थे, तब मुझे राष्ट्रीय स्तर की जिम्मेदारी दी गई थी।

कांग्रेस को टक्कर देने के लिए 24 जनवरी को हासन में बड़ी रैली

24 जनवरी को हासन में जेडीएस की एक बड़ी रैली होगी, जिसमें कम से कम 2 लाख लोग शामिल होने चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस की रैली से भी बड़ी रैली करके अपनी ताकत दिखाएं।

छवि खराब करने की कांग्रेस की कोशिश

पिछले ढाई साल में, कांग्रेस ने हासन जिले में रेवन्ना की छवि खराब करने के इरादे से दो बार बड़ी रैलियां की हैं। क्या कोई और जिला नहीं था? वे जानते हैं कि हासन जेडीएस का गढ़ है और वे इसे तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने गुस्से में कहा कि इसके जवाब में हम भी एक बड़ी रैली करेंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'बहुत दुख हुआ', PM मोदी ने खालिदा जिया के निधन पर क्या कहा...शेयर की 2015 की तस्वीर
पैसेंजर को लहूलुहान करने वाला पायलट वीरेंदर सेजवाल गिरफ्तार, इन 3 धाराओं में केस दर्ज