DG Murder Case: 2 महीने बाद होनी थी बेटे की शादी, जानें हेमंत लोहिया के परिवार में और कौन-कौन

जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की सोमवार देर रात बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई। लोहिया की हत्या नौकर यासिर अहमद ने की है। 23 साल के यासिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि  हेमंत कुमार लोहिया के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2022 12:33 PM IST

Hemant Lohia Murder Case: जम्मू-कश्मीर के डीजी जेल हेमंत लोहिया की सोमवार देर रात बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई। लोहिया की हत्या नौकर यासिर अहमद ने की है। 23 साल के यासिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि  हेमंत कुमार लोहिया 1992 बैच के जम्मू-कश्मीर कैडर के आईपीएस ऑफिसर थे। लोहिया अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी फैमिली में पत्नी के अलावा दो बच्चे हैं। 

बेटी की हो चुकी शादी, बेटा टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट : 
हेमंत कुमार लोहिया के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी हैं। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है और वो अब लंदन में सेटल है। वहीं बेटा बतौर टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट काम करता है। 2 महीने बाद यानी इसी साल दिसंबर में लोहिया के बेटे की शादी होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही यह दर्दनाक वाकया हो गया। 

Latest Videos

2 महीने पहले ही डीजी जेल बने थे लोहिया : 
हेमंत कुमार लोहिया का जन्म 17 जनवरी 1965 को हुआ था। उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की है। उनके पिता का नाम श्याम सुंदर लोहिया है। 
IPS लोहिया लंबे समय तक केंद्र में डेपुटेशन पर रहे। फरवरी 2022 में उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की रैंक के साथ जम्मू-कश्मीर भेजा गया था। वो होमगार्ड्स नागरिक रक्षा/ स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) में कमांडेंट जनरल नियुक्त किए गए थे। बाद में उन्हें पुलिस महानिदेशक के रूप में पदोन्नत कर अगस्त, 2022 में ही डीजी जेल बनाया गया था। 

DG की हत्या में आतंकी संगठन TRF का हाथ, जानें कैसे बना, क्या है इस कट्टरवादी संगठन का मकसद?

हत्या के बाद की शव जलाने की कोशिश : 
बता दें कि हेमंत कुमार लोहिया की सोमवार देर रात हत्या कर दी गई। लोहिया को इतनी बेरहमी से मारा गया है कि उनके शव को देखने वालों की रूह तक कांप गई। कांच की बोतल से गला रेतने के साथ ही उनके शरीर को कई जगह धारदार हथियारों से काटा भी गया। हत्या के बाद उनके शव को जलाने की भी कोशिश की गई।  

लोहिया की हत्या के वक्त घर में थे दो नौकर : 
जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह के मुताबिक, लोहिया के शरीर पर जलाने के निशान भी मिले हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि लोहिया के गले को कैचप की बॉटल से काटा गया है। बता दें कि जहां डीजी लोहिया की हत्या हुई वो घर उनके दोस्त संजीव खजूरिया का है। लोहिया अपनी ऑफिशियल सिक्योरिटी के साथ यहां आए थे। लोहिया रात में खाना खाने के बाद आराम कर रहे थे। इस दौरान घर में दो नौकर थे। एक मोहिंदर और दूसरा यासिर अहमद। लोहिया ने यासिर से पांव में मसाज करने को कहा था। इसी दौरान मोहिंदर को डीजी लोहिया की चीखें सुनाई दीं। 

ये भी देखें : 

DG जेल हेमंत लोहिया के हत्यारे यासिर ने लिखा- हम मरते हैं, तो मरने दो, जानें डायरी में और क्या-क्या?

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel