एक पत्रकार ने डिजिटल इंडिया पहल के तहत अपनी मां के लिए पेंशन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने पत्रकार की मां को प्रणाम करते हुए डिजिटल इंडिया की सफलता पर खुशी जताई।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया (Digtal India) पहल के तहत बड़ा बदलाव लाई है। पहले जिस काम के लिए आम लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे अब ऑनलाइन आवेदन के बाद आसानी से हो रहा है। एक पत्रकार ने डिजिटल इंडिया के अपने सुखद अनुभव को X पर शेयर किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जवाब दिया है।
पत्रकार अजय कुमार ने X पर पोस्ट किया, "आदरपूर्वक धन्यवाद देने चाहता हूं, मोदी सरकार के Digital India कार्यक्रम को। आज से पहले ऐसी सहूलियत वरिष्ठ नागरिकों के लिए मैंने खुद कभी अनुभव नहीं किया था। मेरे पिता के देहांत के बाद उनका पेंशन, फेमिली पेंशन के तौर पर मेरी 83 साल कि मां को ट्रांसफर हुआ। ट्रांसफर में जरा भाग-दौड़ करना पड़ी, पत्रकार होने का फायदा मिला। लेकिन बीते 24 घंटों में चमत्कार सा हुआ।"
उन्होंने लिखा, "हर पेंशनधारक को 30 अक्टूबर के पहले जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है। लगा कि एक बार फिर पटना या दिल्ली के किसी SBI ब्रांच के चक्कर काटने होंगे, मुझे जीवन प्रमाण ऐप का पता चला। मुश्किल से 10 मिनट में घर पर ही मां का लाइफ सर्टिफिकेट मेरा पास था। 24 घंटे के भीतर पटना के SBI ब्रांच में अपडेट भी था।"
पत्रकार ने लिखा, "मां का इनकम टैक्स रिफंड, उनके खाते में टैक्स जमा करने के 10 दिन के अंदर क्रेडिट हो गया। इन दोनों घटनाओं के बाद, क्या मोदी सरकार कि डिजिटल पहल के लिए, उन्हें साधुवाद नहीं देना चाहिए।
आवाहन करता हूं सभी सीनियर सिटिजन का जीवन प्रमाण ऐप इस्तमाल किजिए। अब किसी दफ्तर का चक्कर काटने कि जरूरत नहीं है। किसी दलाल को घुस देने कि जरूरत नहीं है। किसी बैंक कर्मी के हाथ जोड़ने कि जरूरत नहीं है। तहें दिल धन्यवाद, नरेंद्र मोदी।"
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा-आपकी माता जी को मेरा प्रणाम
इसके जवाब में पीएम नरेंद्र मोदी ने X पर पोस्ट किया, "सबसे पहले अजय कुमार जी, आपकी माता जी को मेरा प्रणाम! मुझे इस बात का संतोष है कि डिजिटल इंडिया ने उनकी पेंशन की राह आसान की है और यह देशभर के बुजुर्ग नागरिकों के बहुत काम आ रहा है। यही तो इस कार्यक्रम की बहुत बड़ी विशेषता है।"
यह भी पढ़े- मोदी सरकार ने गरीबों को दिया दशहरा का जबरदस्त गिफ्ट, 4 साल और बढ़ा फ्री राशन