राज्यसभा गुरुवार तक स्थगित: गुलाम नबी ने बताया किसान आंदोलन से कैसे जुड़ा है 'पगड़ी संभाल जट्टा' गीत

कृषि कानूनों को लेकर एक तरफ दिल्ली बॉर्डर पर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ संसद में लगातार गतिरोध जारी है। मंगलवार को हंगामे के बाद राज्यसभा बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष की मांग है कि किसानों के मुद्दों पर चर्चा की जाए।

Asianet News Hindi | Published : Feb 3, 2021 2:05 AM IST / Updated: Feb 03 2021, 02:38 PM IST

नई दिल्ली. कृषि कानूनों को लेकर एक तरफ दिल्ली बॉर्डर पर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ संसद में लगातार गतिरोध जारी है। मंगलवार को हंगामे के बाद राज्यसभा बुधवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी। बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। विपक्ष की मांग है कि किसानों के मुद्दों पर चर्चा की जाए। हालांकि, विपक्ष के हगामे के बाद गुरुवार तक राज्यसभा स्थगित कर दी गई है। इससे पहले कांग्रेस नेता गुला नबी आजाद ने अपनी बात रखी। 

राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद ने क्या-क्या कहा?

Latest Videos

जो मंत्री रहा हो, वह देशद्रोही कैसे?- आजाद
गुलाम नबी आजाद ने कहा, वरिष्ठ पत्रकारों, सांसद शशि थरूर के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। इसे वापस लेना चाहिए। उन्होंने पूछा, जो व्यक्ति विदेश राज्य मंत्री रहा हो, वह देशद्रोही कैसे हो सकता है?

आप के 3 सांसद राज्यसभा से बाहर किए गए

राज्यसभा में किसानों के मुद्दों पर चर्चा और कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर हंगामा हुआ, जिसके बाद तीन सांसदों को नोटिस जारी कर बाहर कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीनों सांसद आम आदमी पार्टी के थे। सांसद संजय सिंह ने इसे लेकर ट्वीट भी किया। 

 

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए तैयार हैं। हालांकि विपक्ष के रुख में कोई नरमी नहीं आई। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने किसान आंदोलन का मुद्दा उठाया और कहा कि आंदोलन के दौरान 150 से ज्यादा किसानों की जान चली गई। ऐसा लगता है कि हम फिर से ब्रिटिश काल में जा रहे हैं।

जींद में महापंचायत में शामिल होंगे राकेश टिकैत
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत बुधवार को हरियाणा के जींद में होने वाली महापंचायत में शामिल होंगे। हरियाणा के किसान और खाप मिलकर आगे का आंदोलन की रूप रेखा तय करेगी। राकेश टिकैत जींद में कंडेला खाप के ऐतिहासिक चबूतरे पर जनसभा को संबोधित करेंगे। कंडेला वही गांव है जिसने राकेश टिकैत के रोने के बाद सबसे पहले रोड जाम किया था। 

टिकैत ने कहा, अक्टूबर तक चलेगा आंदोलन
राकेश टिकैत ने मंगलवार को कहा, हमने सरकार को बता दिया कि ये आंदोलन अक्टूबर तक चलेगा। अक्टूबर के बाद आगे की तारीख देंगे। बातचीत भी चलती रहेगी। नौजवानों को बहकाया गया, उनको लाल किले का रास्ता बताया गया कि पंजाब की कौम बदनाम हो। किसान कौम को बदनाम करने की कोशिश की गई। इस बीच किसानों ने ऐलान किया है कि 6 फरवरी को देशभर में चक्का जाम करेंगे। 12 बजे से 3 बजे तक पूरे देश में चक्का जाम रहेगा। इससे पहले किसानों ने 30 जनवरी को उपवास रखा था। किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालकर भी विरोध प्रदर्शन किया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान