बिहारियों को चुनाव के लिए दें 3 दिन की पेड लीव, डीके शिवकुमार की मालिकों से अपील

Published : Nov 04, 2025, 04:57 PM IST
डीके शिवकुमार

सार

बिहार चुनाव के मद्देनजर, डीके शिवकुमार ने कर्नाटक के नियोक्ताओं से बिहारी श्रमिकों को 3 दिन की सवैतनिक छुट्टी देने की अपील की है। उन्होंने यह आग्रह किया ताकि श्रमिक 6 और 11 नवंबर को मतदान कर महागठबंधन को जिताने में मदद कर सकें।

बेंगलुरु: बिहार में विधानसभा चुनाव का मंच सज चुका है। सत्ताधारी एनडीए-जेडीयू के सामने कांग्रेस और आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन मुख्य प्रतिद्वंद्वी है। इस चुनाव में सत्ता में आने का सपना देख रही कांग्रेस हर तरह से कोशिश कर रही है। बेंगलुरु में भी बिहार चुनाव का प्रचार कर चुके डीके शिवकुमार ने हेब्बाल के पास केम्पापुरा में हुए एक कार्यक्रम में बिहारियों के लिए एक कम्युनिटी हॉल बनाने का वादा किया था।

अब डीके शिवकुमार ने कर्नाटक में काम कर रहे बिहारियों को चुनाव में हिस्सा लेने के लिए तीन दिन की पेड छुट्टी देने की अपील की है। उन्होंने कहा, '6 और 11 नवंबर 2025 को होने वाले बिहार राज्य के आम चुनाव को देखते हुए, मैं सभी कंपनियों, कारोबारियों, होटलों और ठेकेदारों से अनुरोध करता हूं कि वे बेंगलुरु और पूरे कर्नाटक में काम कर रहे बिहार के मतदाताओं को वोट डालने में सुविधा के लिए कम से कम तीन दिन की पेड छुट्टी दें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने में सहयोग करें।'

2 नवंबर को एक कार्यक्रम में भी डीके शिवकुमार ने यही बात कही थी। कर्नाटक में लागू की गई पांच गारंटी योजनाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "हमारी आलोचना करने वाले ही अब दूसरे राज्यों में हमारी योजनाओं को अपना रहे हैं। इस तरह, कर्नाटक देश के लिए एक मॉडल बन गया है।"

उन्होंने कहा, "कुछ लोग यहां (कर्नाटक में) रहते हैं लेकिन उनका वोट कहीं और है, वैसे ही कुछ लोग कहीं और रहते हैं लेकिन उनका वोट यहां है।" लोकतंत्र में मतदान का अधिकार बर्बाद नहीं होना चाहिए, इस पर जोर देते हुए उन्होंने कहा था कि वे मतदान की सुविधा के लिए तीन दिन की छुट्टी देने पर ध्यान देंगे।

बिहार में कांग्रेस की सरकार लाएं

इसी बीच, बिहार की राजनीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "यह नीतीश कुमार का आखिरी अध्याय है। हम सभी को महागठबंधन (बिहार में गठबंधन) की मदद करनी चाहिए। मैं हाथ जोड़कर आपसे यह मांगने आया हूं।" उन्होंने कहा, "आपने कहा कि मुझे बड़ा पद चाहिए, वह जरूरी नहीं है। बिहार में सरकार लाइए, यही आपका सबसे बड़ा उपकार होगा।"

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय शहर बेंगलुरु में बिहार के करीब 1.40 लाख लोग हैं, और उनमें से एक बड़ी संख्या बेट्टरायनपुरा में है। उन्होंने अपील की, “जिन लोगों का वोट यहां है, उन सभी को हमारी पार्टी का समर्थन करना चाहिए।”

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया