
Faridabad Horror: फरीदाबाद में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां बाइक सवार युवक ने एक युवती को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
बाइक सवार युवक ने एक युवती को गोली मारी जिसके बाद गोली उसके कंधे में लगी, जिसके बाद युवक मौके पर अपनी पिस्तौल छोड़कर फरार हो गया। घायल युवती को तुरंत सेक्टर-8 स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, फिलहाल उसकी जान को खतरा नहीं है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सोहना थाना क्षेत्र के सरमथला गांव का रहने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। घायल छात्रा की सहेली ने तुरंत परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवती को सेक्टर-8 स्थित सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने बताया कि गोली उसके कंधे में लगी है, और फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी युवक का नाम जितेंद्र मंगला है, जो सरमथला गांव का रहने वाला है और वहीं एक दुकान चलाता है। बताया जा रहा है कि वह पिछले एक महीने से युवती को लगातार परेशान कर रहा था। थाना शहर प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम लगाई गई है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी के भागने की दिशा और ठिकाने का पता लगाया जा सके।
यह भी पढ़ें: "तुम्हारे लिए मैंने उसे मार दिया..." पत्नी की हत्या के बाद बेंगलुरु के डॉक्टर ने कई महिलाओं को भेजा एक जैसा मैसेज
घायल युवती भगत सिंह कॉलोनी की रहने वाली है और ओपन शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा में विज्ञान विषय से पढ़ाई कर रही है। वह जेईई की तैयारी कर रही थी और इसी सिलसिले में श्याम कॉलोनी स्थित एक लाइब्रेरी में पढ़ने जाती थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.