छात्रों को पढ़ाने के नाम पर अनएकेडमी (Unacademy) के शिक्षक द्वारा छात्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत के बीज बोने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
नई दिल्ली। छात्रों को पढ़ाने के नाम पर अनएकेडमी (Unacademy) के एक शिक्षक ने छात्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नफरत के बीज बोने बोए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक सीधे-सीधे किसी नेता का नाम नहीं लेते, लेकिन कहते हैं कि नाम बदलने वाले अनपढ़ नेताओं को वोट नहीं दें।
वीडियो में शिक्षक कहते हैं, "एक चीज याद रखना। अगली बार जब भी अपना वोट दो, किसी पढ़े-लिखे इंसान को अपना वोट देना ताकि ये सबकुछ जीवन में दुबारा न झेलना पड़े। ठीक है। चलो। अगली बार ध्यान रखिएगा। ऐसे इंसान को चुनें जो पढ़ा-लिखा हो। जो समझ सके चीजों को। वैसे इंसान को ना चुनें जिसे सिर्फ बदलना आता हो। नाम चेंज करना आता हो। आप अपना फैसला ठीक तरह से लें।"
टीचर के खिलाफ गुस्सा जता रहे हैं लोग
अनएकेडमी के इस टीचर का नाम करण सांगवान है। वह वीडियो में परोक्ष रूप से पीएम मोदी को अनपढ़ कह रहे हैं। वे बताते हैं कि मोदी को वोट नहीं दें। इस वीडियो के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा जता रहे हैं। अभय प्रताप सिंह नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया कि अनएकेडमी का मोदी विरोधी एजेंडा सामने आया है। शिक्षा के नाम पर मोदी से नफरत परोसी जा रही है। आपको पीएम मोदी पसंद नहीं हैं तो उनका विरोध करें, लेकिन शिक्षा के आड़ में अपना एजेंडा लागू नहीं कर सकते।
बाला नाम के यूजर ने ट्वीट किया, "अनएकेडमी का यह टीचर इस बात से नाराज है कि उसके पास काम है और उसे इसके लिए पैसे भी मिल रहे हैं। इसलिए वह लोगों से कह रहे हैं कि नए बदलाव लाने वाली सरकार यानी बीजेपी को वोट नहीं दें। आपकी पूरी तनख्वाह शिक्षण पर निर्भर करती है और आपको नोट्स बनाने में कोई समस्या है? वे अच्छे पुराने दिन याद आ रहे हैं जब शिक्षक का काम अपने छात्रों को फैक्ट्स पढ़ाना होता था, प्रचार करना नहीं।"
यूट्यूब चैनल लीगल पाठशाला के संस्थापक हैं करण सांगवान
पोस्ट के अनुसार शिक्षक का नाम करण सांगवान है। अनएकेडमी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार करण यूट्यूब चैनल लीगल पाठशाला के संस्थापक हैं। उन्होंने आपराधिक कानूनों में LL.M किया है। उन्हें 7 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने 2020 में अनएकेडमी ज्वाइन किया था।