जिस वायनाड में मची तबाही क्या आप जानते हैं उसका मतलब, रोचक Facts

केरल के वायनाड जिले में आए भीषण भूस्खलन में अब तक 119 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा लोग लापता हैं। भारी तबाही झेल रहा वायनाड यूं तो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, लेकिन इससे जुड़े कई रोचक फैक्ट्स भी हैं।

Wayanad Amazing Facts: केरल के वायनाड में प्रकृति ने भारी तबाही मचाई है। 29 जुलाई से ही भारी बारिश के चलते 4 जगहों पर लैंडस्लाइड हुई, जिसमें 4 गांव पूरी तरह बह गए। सबसे ज्यादा नुकसान अट्टामाला, नूलप्पुझा, मुंडक्कई और चूरलमाला में हुआ है। वायनाड में अब तक 119 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं। भारी तबाही झेलने वाला वायनाड वैसे तो अपनी अनूठी जलवायु और प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है, लेकिन क्या आप वायनाड से जुड़े इन रोचक फैक्ट्स के बारे में जानते हैं।

1- वायनाड का क्या है मतलब?

Latest Videos

वायनाड शब्द मलयालम भाषा के दो शब्दों वायल और नाडु से मिलकर बना है, जिसका मतलब धान का खेत है। वायनाड का एरिया अपने धान के खेतों के लिए मशहूर है, इसलिए पहले इसे वायलनाडु कहा जाता था। हालांकि, धीरे-धीरे लोग इसे वायनाड कहने लगे। यहां की जलवायु और प्राकृतिक वातावरण कुछ ऐसा है, जो धान की खेती के लिए अनुकूल है। यही वजह है कि यहां के किसान सबसे ज्यादा यही फसल उगाते हैं।

2- दो राज्यों से बॉर्डर शेयर करता है वायनाड

बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि वायनाड केरल का एकमात्र ऐसा जिला है, जो दो राज्यों तमिलनाडु और कर्नाटक के साथ बॉर्डर शेयर करता है। वायनाड में अक्सर इन दोनों राज्यों के लोग ही घूमने के लिए आते हैं।

3- वायनाड के पास कोई तट रेखा नहीं

केरल के पास अपनी लंबी समुद्र तट रेखा (Coastal Line) है। लेकिन वायनाड जिले की सीमा समुद्र तट से काफी दूर है। दरअसल, केरल का समुद्र तट उसके पश्चिमी भाग में फैला है, जबकि वायनाड केरल का एक पूर्वी जिला है। वायनाड का मुख्यालय कलपेट्टा में है। वहीं, 2018 के अनुसार जिले की कुल जनसंख्या 8.46 लाख है।

4- वायनाड में नहीं है रेलवे

वायनाड केरल का एक ऐसा जिला है, जहां रेलवे की सुविधा नहीं है। केरल के दूसरे जिले तो रेल नेटवर्क से जुड़े हैं लेकिन वायनाड के लोग अभी इससे वंचित हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह इसका जियोग्रॉफिक स्ट्रक्चर है। दरअसल, वायनाड का ज्यादातर इलाका जंगल और पहाड़ों से घिरा हुआ है। वायनाड के लोगों के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन कोझिकोड में है, जो यहां से करीब 100 KM दूर है।

ये भी देखें : 

केरल में तबाही के 5 SHOCKING VIDEO, Wayanad Landslide ने खेला मौत का खेल

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live