दिल्ली के नर्सिंग होम में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, इलाज के बहाने आए थे बदमाश

दिल्ली के एक नर्सिंग होम में 55 वर्षीय डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो संदिग्ध युवक इलाज के बहाने अस्पताल में दाखिल हुए और डॉक्टर के केबिन में गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

Vivek Kumar | Published : Oct 3, 2024 3:37 AM IST / Updated: Oct 03 2024, 09:30 AM IST

नई दिल्ली। दिल्ली के जैतपुर स्थित एक निजी नर्सिंग होम में बुधवार की रात 55 साल के डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में 31 साल की महिला डॉक्टर की हत्या के दो महीने से भी कम समय में हुई है। महिला डॉक्टर की हत्या के बाद पूरे देश के डॉक्टर अस्पताल में सुरक्षा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

नीमा अस्पताल के कर्मियों के अनुसर देर रात दो युवक आए थे। उनमें से एक ने अपने घायल पैर के अंगूठे की ड्रेसिंग बदलने के लिए कहा। पिछली रात उसका अस्पताल में इलाज किया गया। ड्रेसिंग हो जाने के बाद, युवकों ने कहा कि उन्हें दवा का पर्चा चाहिए और वे डॉ. जावेद अख्तर के केबिन में चले गए।

Latest Videos

कुछ ही देर बाद नर्सिंग स्टाफ गजाला परवीन और मोहम्मद कामिल ने गोली चलने की आवाज सुनी। दोनों डॉक्टर के केबिन में पहुंचे तो देखा कि उनके सिर से खून बह रहा था। अस्पताल के कर्मियों ने पुलिस को बताया कि संदिग्धों की उम्र 16-17 साल होगी।

पुलिस ने कहा है कि यह टारगेट किलिंग का मामला लग रहा है। हमलावर पिछली रात का रेकी करने आए होंगे। पुलिस अस्पताल और आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee
दुश्मनों पर काल बनकर क्यों कहर बरपा रहा इजराइल, ये हैं वो 15 वजह
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो