हाईकोर्ट का बड़ा ऑर्डर: कुत्ते ने काटा तो पीड़ित को दांत के हर निशान के लिए मिलेंगे Rs.10,000

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने स्ट्रीट डॉग्स के काटने के मामले में बड़ा ऑर्डर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि कुत्ते के काटने के पीड़ितों को प्रत्येक दांत के निशान के लिए 10,000 रुपए मिलेंगे।

 

Punjab & Haryana High Court Order. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ा आदेश देते हुए पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को आवारा कुत्तों द्वारा किए गए हमलों या दुर्घटनाओं के मामलों में दिए जाने वाले मुआवजे पर निर्णय लेने के लिए समिति बनाने को कहा है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने स्ट्रीट डॉग्स के काटने के मामले में बड़ा ऑर्डर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि कुत्ते के काटने के पीड़ितों को प्रत्येक दांत के निशान के लिए 10,000 रुपए मिलेंगे।

हाईकोर्ट ने कायम की मिसाल

Latest Videos

पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मिसाल कायम करते हुए बड़ा फैसला दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि कुत्तों और मवेशियों जैसे आवारा जानवरों के हमलों के मामलों में मुआवजा देने के लिए राज्य मुख्य रूप से जिम्मेदार होगा। ऑर्डर में कहा गया है कि कुत्ते के काटने के मामलों में न्यूनतम सहायता 10,000 रुपये प्रति दांत के निशान और 0.2 सेमी घाव पर न्यूनतम 20,000 रुपये प्रति घाव का मआवजा देना होगा। कोर्ट ने आवारा जानवरों के हमलों से संबंधित 193 याचिकाओं पर सुनवाई की है।

बाघ बकरी चाय कंपनी के निदेशक की मौत के बाद फैसला

यह फैसला देश में आवारा कुत्तों की समस्या पर चल रही भारी बहस के बीच आया है। इसी साल अक्टूबर में वाघ बकरी चाय कंपनी ग्रुप के कार्यकारी निदेशक पराग देसाई की मौत आवारा कुत्तों के हमले के बाद हो गई थी। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी और आवारा कुत्तों के हमलों पर लोगों का ध्यान गया। लोगों ने आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की जा रही है।

इसी बीच हाईकोर्ट ने मुआवजे की मांग करने वाली एक याचिका पर अपने आदेश में कहा कि मुख्य रूप से राज्य की एजेंसियां/उपकरण/या निजी व्यक्ति यदि कोई हो, इसे वसूलने के अधिकार के साथ मुआवजा देने के लिए भी जिम्मेदार होगा। पंजाब और हरियाणा सहित केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ को मुआवजे के लिए समिति बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें

Watch Video: PM मोदी ने किस कांग्रेस नेता को कहा मूर्खों का सरदार, जनता को क्यों किया सतर्क

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस