"मोदी सबसे स्मार्ट और दमदार नेता हैं पर.." भारत के प्रधानमंत्री को लेकर ट्रंप ने कही बड़ी बात

Published : Oct 29, 2025, 12:50 PM ISTUpdated : Oct 29, 2025, 01:05 PM IST
Donald Trump praises PM Modi

सार

Donald Trump Praises PM Modi: डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह सबसे अच्छे व्यक्ति जबरदस्त नेता हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा दोहराया कि मई में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को रोकने में उन्होंने मदद की थी।

Donald Trump Praises PM Modi: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। हाल ही में दक्षिण कोरिया में हुए एपेक समिट में उन्होंने मंच से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बहुत खूबसूरत और बेहद सख्त इंसान हैं। इसके अलावा ट्रंप ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री मोदी से बहुत सम्मान और लगाव है, हमारे रिश्ते बहुत अच्छे हैं। उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी बहुत अच्छे दिखने वाले इंसान हैं, लेकिन वे बहुत सख्त और जिद्दी नेता हैं। ट्रंप ने कहा कि मोदी को मनाना आसान नहीं है क्योंकि वह कभी किसी के सामने झुकते नहीं है। ट्रंप का मिजाज पहले से काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। जो ट्रंप पहले भारत पर लगातार टैरिफ बढ़ा रहे थे, अब वही मोदी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। 

फिर दोहराया सीजफायर का झूठा दावा

इसके अलावा उन्होंने दक्षिण कोरिया में APEC बिजनेस लीडर्स को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को खत्म करने के लिए व्यापारिक दबाव का इस्तेमाल किया था, जिससे हालात और नहीं बिगड़े। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया में बोलते हुए फिर से दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले संभावित युद्ध को रोकने में अहम भूमिका निभाई थी। ट्रंप ने कहा कि उस समय वे लगातार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से बात कर रहे थे ताकि दोनों देशों के बीच तनाव को कम किया जा सके।

 

 

व्यापार समझौता को लेकर क्या बोले ट्रंप

ट्रंप ने कहा, “मैं भारत के साथ एक व्यापार समझौता करने जा रहा हूं और मेरे मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति बहुत सम्मान और लगाव है। हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के नेता बारे में बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी बहुत अच्छे इंसान हैं। उनके पास एक फील्ड मार्शल हैं, जो बहुत बेहतरीन योद्धा हैं इसलिए उन्हें यह पद मिला है। मैं इन सभी नेताओं को अच्छी तरह जानता हूं।”

यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की कनाडा में बिजनेसमैन की हत्या, पंजाबी सिंगर चन्नी नट्टन के घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा
वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच