
Donald Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत से आयात होने वाले सामानों पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का असर दिखने लगा है। डाक विभाग ने शनिवार को 25 अगस्त से अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने की घोषणा की। ऐसा अमेरिकी सीमा शुल्क नियमों में बदलावों का हवाला देते हुए किया गया है, जो इस महीने के अंत में लागू होंगे।
अमेरिकी प्रशासन ने 30 जुलाई को आदेश जारी किया था। इसके अनुसार 800 अमेरिकी डॉलर तक के मूल्य के सामानों के लिए शुल्क-मुक्त न्यूनतम छूट को वापस ले लिया गया। अमेरिका के लिए डाक सेवाओं का निलंबन भारत के साथ उसके बढ़ते व्यापार तनाव के बीच किया गया है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। उन्होंने रूसी तेल खरीदने के चलते 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया। इससे भारत से आयात होने वाले सामानों पर कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया है।
डाक विभाग ने बयान जारी कर कहा, "29 अगस्त से अमेरिका जाने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय डाक वस्तुएं, चाहे उनका मूल्य कुछ भी हो, टैरिफ ढांचे के अनुसार सीमा शुल्क के अधीन होंगी। 100 अमेरिकी डॉलर तक के गिफ्ट के सामान इससे मुक्त रहेंगी। नए आदेश के तहत, अंतरराष्ट्रीय डाक नेटवर्क या अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (सीबीपी) द्वारा अप्रूव्ड अन्य "योग्य पक्षों" के माध्यम से शिपमेंट वितरित करने वाले परिवहन वाहकों को शुल्क एकत्र करना और भेजना आवश्यक है। सीबीपी ने 15 अगस्त को दिशानिर्देश जारी किए थे। योग्य पक्षों के पदनाम और शुल्क संग्रह के तंत्र से संबंधित कई प्रक्रियाएं अभी भी परिभाषित नहीं हैं। इसके चलते अमेरिका जाने वाली विमानन कम्पनियों ने भारतीय प्राधिकारियों को सूचित किया है कि परिचालन संबंधी तैयारी के अभाव के कारण वे 25 अगस्त के बाद माल स्वीकार नहीं कर सकेंगी।"
यह भी पढ़ें- ट्रंप का बड़ा दांव: ताशकंद में जन्मे सर्जियो गोर होंगे भारत में नए अमेरिकी राजदूत
डाक विभाग ने कहा, "इन बातों को ध्यान में रखते हुए डाक विभाग ने 25 अगस्त 2025 से अमेरिका के लिए सभी प्रकार की डाक वस्तुओं की बुकिंग अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया है। सिवाय उन पत्रों/दस्तावेजों और उपहार वस्तुओं के जिनका मूल्य 100 अमेरिकी डॉलर तक है। जिन ग्राहकों ने पहले ही ऐसी वस्तुओं की बुकिंग कर ली है जिनकी डिलीवरी नहीं हो सकती। वे डाक शुल्क वापस मांग सकते हैं।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.