मारथोमा ईसाई समुदाय के प्रमुख मार थोमा मेट्रोपॉलिटन का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

केरल के थिरुवल्ला में रविवार को मरथोमा ईसाई समुदाय के आध्यात्मिक प्रमुख जोसेफ मार थोमा का निधन हो गया है। वे 90 साल के थे। वे 2007 में मारथोमा ईसाई समुदाय समुदाय के प्रमुख बने थे। इस साल जून में पीएम मोदी ने उनके 90वें जन्मदिन पर समारोहों का उद्घाटन किया था। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2020 4:03 AM IST

तिरुवनंतपुरम. केरल के थिरुवल्ला में रविवार को मरथोमा ईसाई समुदाय के आध्यात्मिक प्रमुख जोसेफ मार थोमा का निधन हो गया है। वे 90 साल के थे। वे 2007 में मारथोमा ईसाई समुदाय समुदाय के प्रमुख बने थे। इस साल जून में पीएम मोदी ने उनके 90वें जन्मदिन पर समारोहों का उद्घाटन किया था। 

पीएम मोदी ने जोसेफ मार थोमा के निधन पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा,  जोसेफ मार थोमा एक असाधारण व्यक्तित्व थे। उन्होंने मानवता की सेवा की और गरीबों और दलितों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। उनके आदर्शों को हमेशा याद किया जाएगा। 

 


सेंट थॉमस के वंशज हैं मारथोमा ईसाई
मारथोमा ईसाई समुदाय के काफी अनुयायी हैं। इनका मानना है कि वे सेंट थॉमस के वंशज हैं। सेंट थॉमस यीशु मसीह के 12 ईसाई धर्म के प्रचारकों में से एक हैं। मारथोमा सीरियन चर्च केरल में स्थित एक सुधारित प्राच्य सीरियाई चर्च है। यह चर्च देश में कई शैक्षिक और स्वास्थ्य संस्थान भी चलाता है।

Share this article
click me!