हैदराबाद के कई इलाकों में फिर से भीषण बारिश, पिछले दिनों बाढ़ से हुई थी 31 लोगों की मौत

भारी बारिश और बाढ़ के कहर से परेशान तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। शनिवार देर शाम से हैदाराबाद के कई इलाकों में रूक-रूककर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है।

हैदराबाद. भारी बारिश और बाढ़ के कहर से परेशान तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। शनिवार देर शाम से हैदाराबाद के कई इलाकों में रूक-रूककर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। सड़कों पर पानी भरने के कारण गाड़ियों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। हाल ही में बारिश का कहर झेल चुके वहां के लोगों में एक बार फिर से दशहत पैदा हो गई है।

बता दें कि हैदराबाद में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से 31 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पूरे तेलंगाना में 50 लोगों की जानें गई हैं। पिछले हफ्ते तेलंगाना में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है और बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ है। पिछले कई दिनों से लगातार बारिश की वजह से हैदाराबाद और ग्रामीण क्षेत्र के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है।

Latest Videos

कई इलाकों की बिजली कटी 
बारिश के बाद कई जगहों पर बिजली के खंभे उखड़ गए। एहतियात के तौर पर भारी बारिश वाले इलाकों में बिजली आपूर्ति को रोक दिया गया। बिजली ना होने से भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। तेलंगाना में बाढ़ से कम से कम पांच लोगों के लापता होने की भी सूचना है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी