भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने गुरु सम्मान एवं सिविल सर्विसेस के नए चयनितों के सम्मान समारोह में अपने इंटरव्यू का खास अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि उनका सिविल सर्विस इंटरव्यू ठीक उसी सुबह हुआ, जब देश में आपातकाल (Emergency) हटा लिया गया था—21 मार्च 1977, शाहजहां रोड। जानिए कैसे जयशंकर जी के इस प्रेरक अनुभव ने नए अफसरों को इतिहास से जुड़ने और देश सेवा के लिए प्रेरित किया!