पाकिस्तान से तनाव के बीच गुजरात में ड्रोन-पटाखों पर बैन, जानें कब तक?

Published : May 09, 2025, 05:06 PM IST
पाकिस्तान से तनाव के बीच गुजरात में ड्रोन-पटाखों पर बैन, जानें कब तक?

सार

भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते गुजरात में 15 मई तक ड्रोन और पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह फैसला सुरक्षा कारणों और अफरा-तफरी से बचने के लिए लिया गया है।

India Pakistan war tension: अहमदाबाद. भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान लगातार ड्रोन और मिसाइल हमले कर रहा है। भारत इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। सीमा पर हालात तनावपूर्ण हैं। सिर्फ जम्मू-कश्मीर ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान से लगती गुजरात, राजस्थान और पंजाब की सीमा पर भी स्थिति गंभीर है। पाकिस्तान लगातार हमले कर रहा है। सीमा पर युद्ध का खतरा बढ़ने के बाद अब शादियों में ड्रोन और किसी भी कार्यक्रम में पटाखे फोड़ने पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने दिया है।

15 मई तक ड्रोन, पटाखे बैन
जम्मू-कश्मीर के साथ ही राजस्थान, पंजाब और गुजरात में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा कारणों से और बिना वजह अफरा-तफरी से बचने के लिए गुजरात सरकार ने ड्रोन और पटाखों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। फिलहाल 15 मई तक ड्रोन और पटाखों का इस्तेमाल प्रतिबंधित है।

शादी के सीजन में भी ड्रोन बैन
अभी शादियों का सीजन है। ऐसे में लोग अपनी शादी को यादगार बनाने की कोशिश करते हैं। प्री-वेडिंग, वेडिंग, पोस्ट-वेडिंग जैसे कई फंक्शन की फोटो और वीडियो बनाई जाती है। ज्यादातर लोग ड्रोन से वीडियो शूट करते हैं। लेकिन सीमा पर तनाव और पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों के कारण शादियों और दूसरे कार्यक्रमों में ड्रोन के इस्तेमाल से सुरक्षा संबंधी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। हर जगह रडार की नजर है। ऐसे में ड्रोन से सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ सकती है। इसलिए शादियों समेत निजी कार्यक्रमों में ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है।

 

 

तनाव के बीच पटाखों से बेवजह घबराहट
पाकिस्तान लगातार हमले कर रहा है। ऐसे में पाकिस्तान से लगते राज्यों में बम, मिसाइल और गोलियों की आवाजें सुनाई देती रहती हैं। इसके लिए सायरन बजाकर लोगों को आगाह किया जाता है। ऐसे में पटाखों की आवाज से लोगों में घबराहट बढ़ सकती है। इतना ही नहीं, इससे अफरा-तफरी भी मच सकती है। इसलिए पटाखों पर रोक लगाई गई है।

गुजरात के सीमाई इलाकों में हाई अलर्ट
गुजरात के सीमाई इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पाकिस्तान हर तरफ से हमले की कोशिश कर रहा है। गुजरात का जमीनी और समुद्री इलाका पाकिस्तान से लगता है। कराची बंदरगाह गुजरात के पास ही है। पाकिस्तान अपनी पूरी ताकत से भारत पर हमला करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन भारत ने इन सभी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है।

पाकिस्तानी सांसद ने संसद में कहा- हमारे प्रधानमंत्री "डरपोक" हैं!

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला