
PM Modi Tamilnadu Visit. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग प्रांतों के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन-पूजन कर रहे हैं। इसी क्रम में वे 20 जनवरी को तमिलनाडु के त्रिची में रंगनाथसामी मंदिर का दौरा करेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए त्रिची प्रशासन ने 4 दिनों के लिए ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
त्रिची प्रशासन ने जारी किया बयान
त्रिची प्रशासन ने बयान जारी करते हुए कहा कि 17 से 20 जनवरी के बीच शहर में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। त्रिची के जिलाधिकारी प्रदीप कुमार ने चेतावनी दी है कि इसका उल्लंघन करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। ड्रोन के अलावा किसी भी दूसरे तरह के ऑब्जेक्ट उड़ाने पर भी रोक लगाई गई है। त्रिची में पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा करेंगे। इस दौरान वे राज्य के लिए कई विकास योजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।
तीन राज्यों का दौरा करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को सबसे पहले महाराष्ट्र के सोलापुर जाएंगे। वहां पर कई योजनाओं की शुरूआत करने के बाद वे दोपहर करीब 2:45 बजे कर्नाटक के बेंगलुरु पहुंचेंगे। वहां पर बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंट टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। अमेरिका के बाहर बोइंग का यह सबसे बड़ा परिसर है। 43 एकड़ में फैले इस परिसर को बनाने में 1,600 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है। इसके साथ ही पीएम बोइंग सुकन्या प्रोग्राम का शुभारंग भी करेंगे। इसके बाद शाम करीब 6 बजे पीएम तमिलनाडु के चेन्नई पहुंचेंगे। वहां पर खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। जबकि 20 जनवरी को सुबह वे त्रिची में रंगनाथसामी मंदिर में दर्शन-पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें
19 जनवरी को महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु जाएंगे पीएम मोदी, देंगे विकास परियोजनाओं की सौगात
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.