स्टेट डिनर के दौरान बाइडेन ने कह दी ऐसी बात कि हंसी नहीं रोक पाए PM मोदी, ठहाका लगा हंस पड़े मेहमान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 22 जून को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने स्टेट डिनर आयोजित किया। इस दौरान बाइडेन ने कुछ ऐसा कह दिया कि पीएम मोदी ठहाका लगाए बिना नहीं रह सके। 

Ganesh Mishra | Published : Jun 23, 2023 8:09 AM IST

White House State Dinner: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए 22 जून को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने स्टेट डिनर आयोजित किया। इसमें भारत और अमेरिका के कई जाने-माने बिजनेसमैन और CEO भी शामिल हुए। इस दौरान बाइडेन और मोदी हंसी-मजाक करते नजर आए। डिनर के दौरान बाइडेन ने कुछ ऐसी बात कह दी कि पीएम मोदी हंसी नहीं रोक पाए। इतना ही नहीं, वहां मौजूद मेहमान भी ठहाका लगा कर हंस पड़े।

आखिर बाइडेन ने ऐसा क्या कहा कि हंस पड़े मोदी

Latest Videos

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने दादा की एक सलाह का जिक्र करते हुए कहा- मेरे दादाजी कहते थे कि अगर आपके गिलास में शराब नहीं है, तो आपको अपने बाएं हाथ से टोस्ट करना चाहिए। आप सबको लग रहा होगा कि मैं मजाक कर रहा हूं, लेकिन ये सच है। इसके बाद जो बाइडेन ने कहा कि ये अच्छी बात है कि हम दोनों ही शराब नहीं पीते हैं। बाइडेन के इतना कहते ही पीएम मोदी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इतना ही नहीं, वहां मौजूद मेहमान भी ठहाका लगा कर हंस पड़े।

पीएम मोदी ने जिंजर एल से रेज किया टोस्ट

बता दें कि स्टेट डिनर की शुरुआत में अल्कोहल के साथ टोस्ट रेज किया जाता है। हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी ने अल्कोहल की जगह जिंजर एल का इस्तेमाल किया। 2009 में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह स्टेट डिनर के लिए गए थे तो उन्होंने बराक ओबामा के साथ पानी से टोस्ट रेज किया था।

स्टेट डिनर के लिए रखी गई थी खास थीम

पीएम मोदी के लिए आयोजित स्टेट डिनर के लिए एक खास थीम रखी गई थी। इसमें हर टेबल को भारतीय ध्वज के रंग केसरिया और हरे रंग के फूलों से सजाया गया था। चूंकि, पीएम मोदी शाकाहारी हैं इसलिए उनके लिए कैलिफोर्निया से आईं खास शेफ नीना कार्टिस ने पकवान तैयार किए थे।

व्हाइट हाउस के स्टेट डिनर में शामिल थे ये पकवान

मेन्यू में क्रिस्प्ड मिलेट केक, लेमन डिल योगर्ट सॉस, मैरिनेटेड मिलेट, ग्रिल्ड कॉर्न सलाद, कंप्रेस्ड वॉटरमेलन, टैंगी एवाकाडो सॉस, स्टफ्ड पोर्टोबेल्लो मशरूम, समर स्कावशेश, क्रीमी सैफरॉन इन्फ्यूस्ड रिसोट्टो और इनफ्यूस्ड स्ट्रॉबेरी शॉर्टकेक जैसे व्यंजन शामिल थे। बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन ने शेफ नीना कर्टिस को इंट्रोड्यूस कराया और उन्होंने हर एक डिश की स्पेशलिटी बताई।

स्टेट डिनर में शामिल हुए ये मेहमान

व्हाइट हाउस में आयोजित स्टेट डिनर में भारत की ओर से मुकेश और उनकी पत्नी नीता अंबानी, आनंद महिंन्द्रा, दीपक मित्तल, अरिंदम बागची शामिल हुए। इसके अलावा भारतीय मूल के फिल्म प्रोड्यूसर एम. नाइट श्यामलन, पेप्सिको की पूर्व चेयरपर्सन और CEO इंद्रा नूई और उनके पति राज नूयी, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और उनकी पत्नी अनु नडेला, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और उनकी पत्नी अंजली पिचाई, जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ शामिल हुए। इनके अलावा अमेरिकी विदेश मंत्री ​​​एंटनी ब्लिंकन, पूर्व स्पीकर नैंसी पेलोसी, एमी बेरा, एपल के सीईओ टिम कुक, अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी भी पहुंचे।

ये भी देखें : 

White House के स्टेट डिनर में पत्नी संग पहुंचे मुकेश अंबानी, गूगल CEO सुंदर पिचाई समेत 200 मेहमानों ने उठाया शाही पकवानों का लुत्फ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: राष्ट्रपति की अल्जीरिया, मॉरिटानिया और मलावी की राजकीय यात्रा पर विशेष ब्रीफिंग
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi
हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result