Semicon India. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया है कि भारत में सेमीकंडक्टर का उत्पादन देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी द्वारा देश के लिए नया सेमीकंडक्टर विजन पेश किया गया। इस घोषणा के 18 महीनों के भीतर ही अब इसे मूर्त रुप दिया जा रहा है। देश में सेमीकंडक्टर के साथ ही ग्लोबल मेमोरी और चिपमेकर निवेश भी शामिल है।
60,000 हाईटेक इंजीनियरों का प्रशिक्षण
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के अनुसार मल्टीबिलियन यूएसडी पैकेजिंग सुविधा, ग्लोबल सेमीकंडक्टर इक्विपमेंट लीडर्स जैसे एप्लाइड मैटेरियल्स का व्यवसायीकरण होगा। इनोवेशन के लिए सेमीकंडक्टर सेंटर तैयार होंगे। साथ ही भारत में लैम रिसर्च प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 60,000 हाईटेक इंजीनियरों को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम है। उन्होंने ट्वीट किया कि पीएम मोदी की घोषणा के 18 महीनों के भीतर ही भारत में सेमीकॉन इको सिस्टम तैयार करने के लिए करीब 76,000 करोड़ रुपए का निवेश किया गया है।
सेमीकॉन इंडिया की प्रमुख बातें
मोदी सरकार के 9 साल की बड़ी उपलब्धि
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पिछले 9 वर्षों में एक लंबा सफर तय किया है। दुनिया में भारत आर्थिक और तकनीकी शक्ति के रूप में उभर रहा है। यह प्रगति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और नेतृत्व की वजह से संभव हुआ है। भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर की वैश्विक भागीदारी और सप्लाई चेन तैयार की जा रही है।
यह भी पढ़ें
हम लोकतांत्रिक हैं और लोकतांत्रिक संस्थाओं का विस्तार करना हमारे डीएनए में है: पीएम मोदी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.