
PM Modi US Visit: भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा (State Visit) के दौरान व्हाइट हाउस पहुंचे। यहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने मोदी का स्वागत किया। बाद में जो बाइडेन का स्वागत भाषण हुआ। इस दौरान व्हाइट हाउस में मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए, जिससे पूरा राष्ट्रपति भवन गूंज उठा। बाइडेन के स्वागत भाषण के बाद पीएम मोदी ने भी लोगों को संबोधित किया। आइए जानते हैं मोदी-बाइडेन के भाषण की बड़ी बातें।
बाइडेन-मोदी के भाषण की 7 बड़ी बातें
1- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- पीएम मोदी! हम एक बार फिर आपका वेलकम करते हैं। मेरा हमेशा से मानना है कि अमेरिका और भारत का ये रिश्ता 21वीं सदी के सबसे मजबूत संबंधों में से एक है।
2- हमारे संविधान के पहले शब्द यही हैं कि 'हम, देश के नागरिक, अपने लोगों के बीच स्थाई संबंध और साझे मूल्य और वर्तमान के मुद्दों से निपटने के लिए ग्लोबल लीडर के रूप में अपनी साझी जिम्मेदारी को निभाएंगे।
3- मोदी ने कहा- PM बनने के बाद मैं कई बार व्हाइट हाउस आया हूं। लेकिन व्हाइट हाउस ने पहली बार इतनी बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों के लिए दरवाजे खोले हैं। इसके लिए मैं राष्ट्रपति बाइडेन का दिल से धन्यवाद करता हूं।
4- पीएम मोदी ने अमेरिका में बसे भारतीय मूल के लोगों को दोनों देशों को जोड़ने वाली अहम कड़ी बताया। हमारी मजबूत स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप लोकतंत्र के लिए बेहद जरूरी है।
5- मोदी ने कहा- भारत और अमेरिका, दोनों के समाज और व्यवस्थाएं लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित हैं। दोनों देश अपनी विविधता पर गर्व करते हैं। हम सर्वजनहिताय-सर्वजनसुखाय इस मूलभूत सिद्धांत में विश्वास रखते हैं।
6- मोदी ने कहा- हमारी दोस्ती पूरी दुनिया के लिए पूरक होगी। दोनों देशों के ध्वज नई ऊंचाइयां छूते रहें।
7- मोदी ने कहा- भविष्य में भारत और अमेरिका की दोस्ती और मजबूत होगी। उम्मीद है हमारी बातचीत सकारात्मक होगी।
ये भी देखें :
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.