
Delhi Five Star Hotel. नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रोसेट हाउस नाम का फाइव स्टार होटल है। इस पांच सितारा होटल ने दावा किया है कि एक व्यक्ति उनके होटल में 2 साल तक बिना एक पैसा खर्च किए ठहरा रहा। इससे होटल को करीब 58 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। यह घटना बेहद चौंकाने वाली है क्योंकि अक्सर ऐसा सुनने को नहीं मिलता है। आइए जानते हैं कि उस व्यक्ति ने यह कारनामा कैसे किया?
होटल स्टॉफ को धोखे में रखकर दो साल पैसे नहीं दिए
होटल का दावा है कि उस व्यक्ति ने होटल स्टॉफ को धोखे में रखा या यूं कहिए उन्हें आइने में उतार लिया और बिना एक पैसा खर्च किए दो साल तक होटल की सभी सुविधाओं का आनंद लेता रहा। जानकारी के अनुसार उस व्यक्ति ने होटल के बिलिंग सिस्टम में हेरफेर कर दिया जिसकी वजह से वह 603 दिनों तक बिना एक पैसा दिए होटल में रुका रहा। अब जाकर होटल के अधिकारियों ने अंकुश दत्ता नामक व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
2019 में होटल में पहुंचा असम का अंकुश दत्ता
जानकारी के अनुसार 30 मई 2019 को अंकुश दत्ता होटल पहुंचा और 1 रात के लिए रूम बुक किया। उस वक्त उसने अपने पासपोर्ट की कॉपी बतौर पहचान पत्र जमा की। फिर उसने 31 मई को होटल से चेक ऑउट नहीं किया और अपने स्टे को 22 जनवरी 2021 तक के लिए बढ़वा दिया। शिकायत में होटल स्टाफ प्रेम प्रकाश का भी नाम है, जिस पर होटल का बिल कलेक्ट करने की जिम्मेदारी थी। उस व्यक्ति ने प्रेम प्रकाश के माध्यम से अपना स्टे बढ़ाता रहा और वहीं ठहरा रहा। इधर, प्रेम प्रकाश ने लांग स्टे करने वाले गेस्ट के लिए रूल फॉलो नहीं किए और न ही गेस्ट की डेली रिपोर्ट उपर के अधिकारियों को दिए।
होटल स्टाफ की मिलीभगत से हुआ पूरा खेल
शिकायत में कहा गया है कि होटल स्टाफ ने 25 अक्टूबर 2019 तक दत्ता का जो बिल दिया, उसमें कोई बकाया शो नहीं कर रहा है। जबकि नियमानुसार लांग स्टे वाले गेस्ट की डेली रिपोर्ट सीईओ और एफसी को दी जाती है लेकिन स्टाफ ने मैनेजमेंट को अंधेरे में रखा। इस दौरान दत्ता ने कई फर्जी चेक भी जमा किए थे।
यह भी पढ़ें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.