बेंगलुरू मेट्रो में लाउडस्पीकर पर म्यूजिक बजाना बैन: जानिए इयरफोन को लेकर क्या है फैसला?

बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने नम्मा मेट्रो ट्रेनों के अंदर लाउडस्पीकर पर संगीत बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

BMRCL big decision: बेंगलुरू मेट्रो ट्रेन में अब तेज आवाज पर म्यूजिक बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नम्मा मेट्रो ट्रेन में सफर के दौरान यात्री अपने मोबाइल या किसी अन्य म्यूजिक डिवाइस से लाउडस्पीकर पर म्यूजिक नहीं बजा सकेंगे। बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने नम्मा मेट्रो ट्रेनों के अंदर लाउडस्पीकर पर संगीत बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि, ट्रेन में सफर के दौरान पैसेंजर्स संगीत सुनने के लिए इयरफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। सिटीजन्स फॉर सिटीजन्स के संस्थापक और संयोजक राजकुमार दुगर ने भी बीएमआरसीएल के फैसले की सराहना की है।

बीएमआरसीएल बोला-दूसरे यात्रियों को होती है परेशानी

Latest Videos

बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने गुरुवार को ट्रेन में लाउडस्पीकर पर म्यूजिक बजाने पर बैन लगाने का ऐलान किया। बीएमआरसीएल के एमडी अंजुम परवेज ने बताया कि अन्य सह-यात्रियों की संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों के अंदर संगीत नहीं बजाया जाना चाहिए। यह निर्णय अन्य यात्रियों को परेशानी से बचाने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधा के लिए निचले स्तर पर लिया गया। हालांकि, अभी इस नियम का उल्लंघन करने वालों को क्या सजा हो सकती है, इस पर कोई आदेश नहीं दिया गया है।

मेट्रो यात्रा के दौरान क्या करें क्या न करें इसकी लगातार हो रही घोषणा

दरअसल, मेट्रो ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए लगातार शार्ट वीडियो या अनाउंसमेंट के माध्यम से अवेयर किया जाता है। मेट्रो में लाउडस्पीकर पर संगीत न बजाना भी इन्हीं घोषणाओं का एक हिस्सा है। मेट्रो ट्रेन में पैंसेजर्स के लिए लगातार अंदर घुसने, कुछ न खाने आदि का निर्देश जारी होता रहता है। इसी तरह तेज आवाज या लाउडस्पीकर पर म्यूजिक न बजाने का भी अनाउंसमेंट होता रह रहा है।

लाउडस्पीकर पर म्यूजिक बैन पर कई संगठनों ने किया स्वागत

सिटीजन्स फॉर सिटीजन्स के संस्थापक और संयोजक राजकुमार दुगर ने भी बीएमआरसीएल के फैसले की सराहना की है। दुगरे ने कहा कि यह निश्चित रूप से एक स्वागत योग्य कदम है। मुझे लगता है कि हल्का संगीत बजाना ठीक है लेकिन कई लोग तेज़ आवाज़ में संगीत बजाते हैं, जो दूसरों के लिए परेशानी का सबब है। इससे सह-यात्री को निराशा होती है।

यह भी पढ़ें:

ब्रांड बेंगलुरू को बचाने की नई पहल: कर्नाटक सरकार ने आम लोगों से शहर को बेहतर के लिए मांगे सुझाव, वेबसाइट किया लांच, जारी किया व्हाट्सएप नंबर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?