पीएम मोदी के गले मिलने पर पश्चिमी मीडिया ने की आलोचना, विदेश मंत्री ने कसा तंज

प्रधानमंत्री मोदी के यूक्रेन दौरे पर राष्ट्रपति जेलेंस्की से गले मिलने की घटना के बाद, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पश्चिमी मीडिया द्वारा रूस दौरे पर पुतिन के साथ गले मिलने की आलोचना पर पलटवार किया है। 

PM Modi Ukraine visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन दौरे पर है। यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से पीएम मोदी ने गले लगकर आत्मीय संबंधों का परिचय दिया। हालांकि, प्रधानमंत्री के रूस दौरे पर प्रेसिडेंट पुतिन के गले लगने पर पश्चिमी मीडिया द्वारा की गई आलोचना पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति लोगों के बीच संबंधों में गले मिलने पर पनपती है जो पश्चिमी संस्कृति के मामले में नहीं हो सकता है।

 

Latest Videos

 

हमारी संस्कृति को शायद पश्चिम समझ नहीं पाता

पश्चिमी मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए प्रेस कांफ्रेंस में विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने कहा कि हमारे हिस्से में जब लोग मिलते हैं तो वे एक-दूसरे को गले लगाते हैं। यह आपकी संस्कृति का हिस्सा नहीं हो सकता है, यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि हमारे बीच एक सांस्कृतिक अंतर है जिसे पश्चिम के लोग शायद नहीं समझते। आज ज़ेलेंस्की ने भी प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाया। जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और ज़ेलेंस्की के बीच ज़्यादातर चर्चा रूस-यूक्रेन संघर्ष के बारे में थी।

चार समझौतों पर हस्ताक्षर

प्रधानमंत्री मोदी के यूक्रेन विजिट पर भारत-यूक्रेन के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौते कृषि और खाद्य उद्योग, चिकित्सा, संस्कृति और मानवीय सहायता में सहयोग प्रदान करने के लिए किए गए। सोवियत रूस के विघटन के बाद 1991 में यूक्रेन स्वतंत्र हुआ था। स्वतंत्र यूक्रेन में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा है। कुछ दिनों पूर्व ही प्रधानमंत्री मोदी ने रूस का दौरा किया था। उस दौरे में पीएम और रूसी राष्ट्रपति के गले मिलने पर पश्चिमी मीडिया ने काफी आलोचना की थी।

यह भी पढ़ें:

मोदी का यूक्रेन को 'संजीवनी', BHISHM क्यूब्स का रहस्य क्या है?

Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!