दिल्ली-एनसीआर में भूकंप में झटके, पाकिस्तान में भी डोली धरती, अफगानिस्तान का हिंदूकुश रीजन भूकंप का केंद्र

वैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप के झटके, भारत-पाकिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में महसूस हुए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि यह भूकंप शनिवार रात 9.31 बजे आया था।

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर को वीकेंड पर भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश एरिया है। वैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप के झटके, भारत-पाकिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों में महसूस हुए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि यह भूकंप शनिवार रात 9.31 बजे आया था। फिलहाल इस भूकंप से किसी बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप

Latest Videos

भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर भारत के कई क्षेत्रों में महसूस किए गए। हल्के झटके पंजाब और जम्मू-कश्मीर के भी कई क्षेत्रों में महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के डायरेक्टर जेएल गौतम ने कहा कि भूकंप की वजह से किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि जानमाल की कोई हानि नहीं हुई है। 

सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से कहा: उम्मीद है सभी सुरक्षित

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भूकंप के बाद ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उम्मीद है कि सभी सुरक्षित हैं। दिल्ली पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, "अरे दिल्ली वालों, हमें उम्मीद है कि आप सभी सुरक्षित हैं! किसी भी आपातकालीन मदद के लिए 112 डायल करें।"

भूकंप आने पर इन सावधानियों का रखें ध्यान…

1.इमरजेंसी प्लान तैयार रखिए

भूकंप जैसी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपात योजना का होना भी जरूरी है। घर के अंदर ही सुरक्षित ठिकाने का होना जरूरी है। जैसे घर में कोई बड़ी मेज या स्टडी टेबल हो तो उसकी ओट लेकर खुद को बचाया जा सकता है। इस बारे में पूरे परिवार से बात करनी चाहिए तो और इसका अभ्यास भी जरूरी है।

2.अपने घर को सुरक्षित बनाइए

धरती हिलने पर भारी-भरकम फर्नीचर, आलमारी या कोई बड़ा सामान गिर सकता है, जिससे चोट लग सकती है। इन्हें हमेशा दीवार की तरफ रखें ताकि गिरने पर नुकसान न हो। इसके अलावा गैस लाइन, पानी की लाइन और बिजली की वायरिंग भी मजबूत और सुरक्षित रखें।

3.खिड़कियों से दूर रहें

भूकंप आने पर कई लोग घबराहट और बेचैनी में खिड़की के पास चले जाते हैं, ताकि बाहर की हलचल देख सकें। ऐसा करना बेहद खतरनाक है। भूकंप आने पर सबसे पहले खिड़कियां टूट सकती हैं जिससे चोट लग सकती है। कोशिश करें कि खिड़की से दूर हटकर किसी बड़े टेबल का सहारा ले लें। घर से बाहर निकलकर घर से बाहर निकलकर किसी खुली जगह पर चले जाएं।

4.लेटकर बचाएं अपनी जान

जैसे ही धरती हिलने का एहसास हो, जमीन पर लेट जाएं और सरकते हुए किसी स्टडी टेबल या मेज की ओट में चले जाएं। जब तक झटके बंद न हों उसे जोर से पकड़ कर रखें। अगर कमरे में कोई टेबल या डेस्क न हो तो दीवार के करीब जाकर अपने सिर और गर्दन को बाजुओं से ढक लें। दरवाजे के पास न जाएं क्योंकि वो सुरक्षित नहीं है।

5.घर से निकलिए तो संभलकर

भूकंप के दौरान अगर घर से बाहर निकलना पड़े तो पूरी सावधानी बरतिए। लिफ्ट का इस्तेमाल बिल्कुल न करें क्योंकि अगर पावर कट हुआ तो लिफ्ट में फंस सकते हैं। हाई राइज बिल्डिंग में रहने वाले लोग घर से बाहर न निकलें तो बेहतर।

6.सफर पर सावधानी जरूरी

भूकंप के वक्त अगर आप कार में हैं या ड्राइविंग कर रहे हैं तो गाड़ी रोककर फौरन किसी खुली जगह पर खड़े हो जाएं। कार को किसी बिडिंग या दुकान के सामने खड़ी न करें। ओवरपास या ब्रिज से गुजरना खतरनाक हो सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar