जम्मू-कश्मीर में शनिवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 3.5 दर्ज की गई। हल्के झटके होने के कारण कई लोगों को भूकंप का एहसास भी नहीं हुआ।
नेशनल न्यूज। जम्मू कश्मीर में शनिवार को भूकंप के झटकों से धरती हिल गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शनिवार शाम 5.34 बजे जम्मू-कश्मीर में रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता का हल्का भूकंप आया। हालांकि घाटी में इसमें किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।
10 किमी गहराई तक रहा भूकंप
जम्मू कश्मीर में भूकंप यूं तो ज्यादा तेज नहीं था लेकिन घाटी में हल्का भूकंप भी कभी-कभी खतरनाक हो जाता है। एनसीएस डेटा में जारी रिपोर्ट में कहा गया है भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ क्षेत्र था। यह 33.29 डिग्री उत्तर और 76.67 डिग्री पूर्व में रहा। यह धरती की गहराई में 10 किमी अंदर तक महसूस किया गया। बताया जाता है कश्मीर घाटी भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में से एक है जहां पहले प्रकृति के प्रकोप से काफी तबाही हुई है।
2005 में मारे गए थे 69000 से अधिक लोग
कश्मीर पहाड़ों के बीच बसा है। ऐसे में प्रकृति का प्रकोप इसे तेजी से प्रभावित करता है। 2005 का विनाशकारी भूकंप आज भी लोग नहीं भूल पाए हैं जब कश्मीर घाटी पर प्रकृति का कहर टूट पड़ा था। 8 अक्टूबर 2005 को यहां तेज भूकंप आया था। भूकंप में एलओसी के दोनों तरफ 69 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई थी, जबकि करीब 75 हजार लोग घायर हुए थे। भूकंप की तीव्रता उस समय 7.4 आंकी गई थी। घाटी में आने वाले भूकंप के झटके खतरे की निशानी होते हैं।
भूकंप से घबराए लोग, घरों से बाहर निकले
कश्मीर में लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। शाम को लोगों ने अचानक घरों में बैठे हुए कंपनी जैसा महसूस किए। लोगों को समझ आ गया कि भूकंप के झटके थे। जो मौके पाए वह घर से बाहर निकल आए तो कुछ लोग घरों में ही दुबके रहे।