दिल्ली और उत्तर भारत में भूकंप के झटके, अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी डोली धरती

Published : Jan 11, 2024, 03:26 PM ISTUpdated : Jan 11, 2024, 04:36 PM IST
6.3 magnitude earthquake hits Nepal; tremors felt across north India

सार

अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

Earthquake in North India: अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अफगानिस्तान में भूकंप के बाद गुरुवार की दोपहर में दिल्ली और उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान में भी धरती डोलने की सूचना है।

अफगानिस्तान में 6.1 की तीव्रता का भूकंप

अफगानिस्तान में 6.1 तीव्रता के साथ बेहद तगड़ा भूकंप आया है। इसके बाद भारत पाकिस्तान के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर में दिल्ली सहित उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने ट्वीटर पर पोस्ट किया कि 11 जनवरी को दोपहर 2 बजकर 50 मिनट 24 सेकेंड पर 6.1 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का एपीसेंटर काबुल से 241 किलोमीटर नार्थईस्ट की ओर था। फिलहाल किसी हताहत की कोई सूचना नहीं है।

भूकंपीय क्षेत्र 4 में आती है दिल्ली और एनसीआर

दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र भूकंपीय क्षेत्र IV के अंतर्गत आते हैं। यह क्षेत्र भूकंप के प्रति काफी संवेदनशील है। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं।

 

PREV

Recommended Stories

26/11 हमले के बाद जब देश के गृहमंत्री ने दे दिया था अपने पद से इस्तीफा
पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल का 90 साल की उम्र में निधन, जानिए उनका राजनीतिक सफर