जम्मू-कश्मीर में 3.2 तीव्रता का भूकंप; 15 दिनों में तीसरा झटका, कोई नुकसान की खबर नहीं

जम्मू कश्मीर में फिर से भूकंप(Earthquake)  के झटके महसूस किए गए। हालांकि बुधवार तड़के आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 थी। इससे किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप पहलगाम से 15 किमी दूर दक्षिण-पश्चिम इलाके में सुबह 5.43 बजे आया। इससे पहले 5 और 10 फरवरी को भी भूकंप आया था।

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में 15 दिन में तीसरी बार भूकंप(Earthquake)  के झटके महसूस किए गए। हालांकि बुधवार तड़के आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 थी। इससे किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी के मुताबिक भूकंप जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम से 15 किमी दूर दक्षिण-दक्षिण पश्चिमी इलाके सुबह 5.43 बजे आया। भूकंप के समय लोग सो रहे थे। झटके महसूस होते ही लोग घबराकर उठे और घरों से बाहर निकल आए। इससे पहले 5 और 10 फरवरी को भी भूकंप आया था।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान से लेकर नोएडा तक 5.7 तीव्रता का भूकंप, कश्मीर में चरार-ए-शरीफ़ की मीनार झुकी; PM ने किया LG को फोन

Latest Videos

15 दिनों में तीसरा झटका
इससे पहले यहां 10 फरवरी को भूकंप आया था। तब भूकंप का केंद्र केल, गिलगित-बाल्तिस्तान में 29 किलोमीटर की गहराई में था। यह झटका जम्मू कश्मीर में दोपहर करीब पौने एक बजे महसूस किया गया था। इसमें किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं थी।

यह भी पढ़ें-तंजावुर की छात्रा लावण्या आत्महत्या केस में CBI ने दर्ज की FIR

इससे पहले 5 फरवरी को सुबह जम्मू कश्मीर से लेकर पंजाब तक भूकंप(Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 5.7 मापी गई है। भूकंप सुबह 9 बजकर 49 सेकंड पर आया। इसका केंद्र पाकिस्तान-अफगानिस्तान की सीमा पर बताया गया था। तब चंडीगढ़ में भी करीब 2 सेकंड तक धरती हिली थी। उत्तर प्रदेश के नोएडा भी झटके महसूस किए गए थे। हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के कोई नुकसान की खबर नहीं थी। इस भूकंप से कश्मीर के बडगाम ज़िले में स्थित चरार-ए-शरीफ़ की मीनार झुकने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं। बता दें कि यह विख्यात सूफ़ी संत शेख़ नूरउद्दीन नूरानी की मज़ार है, जिन्हें नन्द ऋषि भी कहा जाता है। 

यह भी पढ़ें-Law की पढ़ाई करने वाले दीप सिद्धू ने लालकिले पर 'झंडा' फहराकर तोड़ा था कानून, पुलिस से अंग्रेजी में की थी बहस

जानिए क्यों आता है भूकंप
जानकार बताते हैं कि धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है, इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल को लिथोस्फेयर कहते हैं। ये 50 किलोमीटर की मोटी परत, वर्गों में बंटी हुई है, जिन्हें टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है। ये टैकटोनिक प्लेट्स अपनी जगह से हिलती रहती हैं लेकिन जब ये बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो भूकंप आ जाता है। ये प्लेट्स क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर, दोनों ही तरह से अपनी जगह से हिल सकती हैं। इसके बाद वे अपनी जगह तलाशती हैं और ऐसे में एक प्लेट दूसरी के नीचे आ जाती है।

यह भी पढ़ें-देखिए ट्राली से कैसे टकराई SUV, पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की हुई मौत, बाल-बाल बची यह महिला

भूकंप की गहराई से क्या मतलब है
मतलब साफ है कि हलचल कितनी गहराई पर हुई है। भूकंप की गहराई जितनी ज्यादा होगी सतह पर उसकी तीव्रता उतनी ही कम महसूस होगी।

क्यों टकराती हैं प्लेटें
ये प्लेंटे बेहद धीरे-धीरे घूमती रहती हैं। इस प्रकार ये हर साल 4-5 मिमी अपने स्थान से खिसक जाती हैं। कोई प्लेट दूसरी प्लेट के निकट जाती है तो कोई दूर हो जाती है। ऐसे में कभी-कभी ये टकरा भी जाती हैं।

ऐसे करें बचाव
-मकान ध्वस्त हो जाने के बाद उसमें न जाएं।
-कार के भीतर हैं तो उसी में रहें, बाहर न निकलें।
-आपदा की किट बनाएं जिसमें रेडियो, जरूरी कागज, मोबाइल,टार्च, माचिस, मोमबत्ती, चप्पल, कुछ रुपये व जरूरी दवाएं रखें।
-संतुलन बनाए रखने के लिए फर्नीचर को कस पकड़ लें। लिफ्ट का प्रयोग कतई न करें।
-सुरक्षित स्थान पर भूकंपरोधी भवन का निर्माण कराएं।
-समय-समय पर आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण लें व पूर्वाभ्यास करें।
-खुले स्थान पर पेड़ व बिजली की लाइनों से दूर रहें।

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts