कर्नाटक चुनाव 2023: राजीव चंद्रशेखर ने कहा- 'झूठी कांग्रेस को चुनाव आयोग का नोटिस, हम करेंगे मानहानि का केस'

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का झूठ पकड़ा गया है और इसीलिए चुनाव आयोग ने पार्टी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।

 

Rajeev Chandrasekhar On Congress. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि 7 मई को शाम 7 बजे कांग्रेस ने झूठ बोला है, उसे चुनाव आयोग ने संज्ञान में लिया है। आयोग ने कांग्रेस को नोटिस जारी करके पूछा है कि या तो अपनी बात का प्रूफ दें या फिर इसके लिए माफी मांगें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसका जवाब न तो राहुल गांधी के पास है और न ही सिद्धारमैया के पास है। उनका झूठ पकड़ा गया है, इसलिए वे कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

 

Latest Videos

 

राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस पर किया हमला

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि राहुल और उनकी पार्टी कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता के सामने झूठ बोला है और वे पिछले 65 सालों से यही करते आ रहे हैं। लेकिन अब उनका झूठ नहीं चलने वाला है क्योंकि हम आज ही कांग्रेस के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दशकों से भ्रष्टाचार कर रही है और उन्होंने बीजेपी की छवि खराब करने के लिए झूठ का सहारा लिया जिसकी वजह कांग्रेस एक्सपोज हो चुकी है।

 

 

राजीव चंद्रशेखर का कांग्रेस पर बड़ा आरोप

केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा कि 1985 में कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह पार्टी पावर ब्रोकर बन चुकी है। यह बात तब की है जब कांग्रेस के शासन में 100 रुपए में 85 रुपए लूट लिए जाते थे और जनता के काम पर सिर्फ 15 रुपए खर्च होते थे। तब कांग्रेस के पीएम ने सुप्रीम कोर्ट में यह बात स्वीकार की थी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भी कांग्रेस पीएम मोदी के खिलाफ बोलती है तो उनके खुद के भ्रष्टाचार सामने आ जाते हैं।

कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग, 13 मई को नतीजे आएंगे

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार यानि 10 मई को वोट डाले जाएंगे जबकि चुनाव के नतीजे 13 को घोषित होंगे। कांग्रेस और बीजेपी के बीच प्रमुख लड़ाई है। वहीं जेडीएस भी दावा कर रही है कि उनके बिना किसी पार्टी की बहुमत से सरकार नहीं बनेगी।

यह भी पढ़ें

Karnataka Election 2023: पीएम मोदी ने दिया खास संदेश, कहा- 'कर्नाटक के विकास के लिए प्रतिबद्ध डबल इंजन सरकार'

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk