NIA की छापेमारी: तमिलनाडु के 3 जिलों में डाली गई रेड, जम्मू कश्मीर में आतंकी फंडिंग से जुड़े ठिकानों पर छापा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को तमिलनाडु में छापेमारी की है। प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े राजनैतिक संगठन एसपीडीआई से जुड़े लोगों के ठिकाने पर छापे पड़े हैं।

 

NIA Raids. तमिलनाडु में चेन्नई सहित कुल 10 स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और एसपीडीआई के लोगों से जुड़े महत्वपूर्ण ठिकानों पर एनआईए ने छापेमारी की है। वहीं दूसरी तरफ आतंकी फंडिंग के मामले में भी एनआईए ने जम्मू कश्मीर में छापेमारी की है। टेरर फंडिंग लिंक से जुड़े लोगों पर पहले भी एनआईए की छापेमारी की गई है।

तमिलनाडु के 3 जिलों में एनआईए की छापेमारी

Latest Videos

रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मदुराई, चेन्नई सहित कुल तीन जिलों में छापेमारी की है। शुरूआती रिपोर्ट्स के अनुसार कोयम्बटूर ब्लास्ट मामले में यह छापेमारी की गई है। वहीं पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े एसपीडीआई के लोगों पर भी छापेमारी की गई है। एसडीपीआई के कई कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। कोयम्बटूर ब्लास्ट मामले में भी कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। चेन्नई में जो छापेमारी की गई है, वह व्यक्ति पीएफआई का पूर्व सदस्य है और बाकी दो जिलों में इसी संगठन से जुड़े दूसरे शाखाओं में शामिल लोगों के खिलाफ रेड डाली गई है।

जम्मू कश्मीर में एनआईए की छापेमारी हुई

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर, कुपवाड़ा, कुलगाम, अनंतनाग, शोपियां, पुंछ और राजौरी में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई आतंकियों को फंडिंग करने के मामले से जुड़ी है, हालांकि किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है। इससे पहले भी जम्मू कश्मीर में कई स्थानों पर छापेमारी की जा चुकी है। जानकारी के अनुसार अलग-अलग फर्जी नाम से आतंकी समूह अपनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और उन्हें फंडिंग की जा रही है। एनआईए ने इसी फंडिंग लिंक को तोड़ने के लिए बड़ी मात्रा में छापेमारी का रास्ता चुना है।

यह भी पढ़ें

कोलकाता पहुंचे अमित शाह: रविंद्रनाथ टैगोर जयंती में होंगे शामिल, बीएसएफ को देंगे इन योजनाओं की सौगात

Share this article
click me!

Latest Videos

न CM ना ही डिप्टी सीएम, शिंदे को तो महाराष्ट्र में चाहिए यह एक पद!
कैसे दो एथलीटों ने बदल दिया सेबेस्टियन कोए का जीवन? क्या 2036 में भारत करेगा ओलंपिक की मेजबानी
सांसद बनने के बाद पहली बार वायनाड पहुंचीं Priyanka Gandhi #shorts
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Maharashtra Accident: गोंदिया में भीषण सड़क हादसे की असल वजह आई सामने, क्या है 10 मौतों का कारण