सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मुस्लिम आरक्षण की बात कर रहे हैं। इस वीडियो का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की अपनी झारग्राम की रैली में की है।

PM Modi on Rahul Gandhi video: लोकसभा चुनाव में पांच चरणों की वोटिंग संपन्न हो चुकी है। चुनाव के दौरान आरक्षण का मुद्दा खूब गरमाया हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के झारग्राम में रैली के दौरान राहुल गांधी पर मुस्लिम आरक्षण का प्रावधान किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वह ओबीसी आरक्षण के कोटे को कम करके मुस्लिमों को आरक्षण देंगे। पीएम मोदी ने राहुल गांधी के एक पुराने वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि उनके पुराने वीडियो से यह पुष्टि होती है कि वह किसको आरक्षण देने जा रहे हैं।

क्या कहा पीएम मोदी ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर?

दरअसल, सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मुस्लिम आरक्षण की बात कर रहे हैं। इस वीडियो का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की अपनी झारग्राम की रैली में की है। पीएम मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया पर कांग्रेस के शहजादे का एक वीडियो देखा है। यह बात बड़ी गंभीर है, मेरी इस बात पर गौर कीजिए। पीएम ने कहा कि मैं मीडियावालों को खास तौर पर कहता हूं, जिन मीडिया वालों ने, जिन घोर सांप्रदायी लोगों की चमड़ी बचाने का काम किया है,वह भी जरा कान खोलकर सुन लें। ये वीडियो 11-12 साल पुराना है। ये कांग्रेस के शहजादे का वीडियो है। इस वीडियो में कांग्रेस के शहजादे खुलेआम कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी मुसलमानों को आरक्षण देगी।

Scroll to load tweet…

वीडियो को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो पोस्ट करने के साथ उन्होंने लिखा है कि उनके शब्द और उनके वादे सभी को सुनना चाहिए। वह एससी, एसटी और ओबीसी कम्युनिटी के अधिकारों को नकारते हुए असंवैधानिक तरीके से मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं। मोदी, पूज्य बाबा साहेब के संविधान से छेड़छाड़ करने नहीं देगा।

यह भी पढ़ें:

लाहौल और स्पीति में कंगना रनौत का हुआ विरोध, सड़क पर लोगों ने दिखाए काले झंडे