कोलकाता पहुंचे अमित शाह: रविंद्रनाथ टैगोर जयंती में होंगे शामिल, बीएसएफ को देंगे इन योजनाओं की सौगात

Published : May 09, 2023, 09:44 AM IST
amit shah

सार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक दिन के पश्चिम बंगाल दौरे (West Begal Visit) पर कोलकाता पहुंच गए है। वे यहां पर कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

Amit Shah In Kolkata. पश्चिम बंगाल में रामनवमी हिंसा के बाद पहली बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता पहुंचे हैं। अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान वे कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने वाले हैं। इस यात्रा के दौरान वे लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और बीएसएफ की कुछ योजानाओं का शिलान्यास करेंगे। साथ ही कुछ योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। अमित शाह का यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि राज्य में हाल ही में कई जगह पर हिंसक घटना हुई थी।

रविंद्रनाथ टैगोर जयंती समारोह में शामिल होंगे अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार की सुबह कोलकाता के ठाकुरबारी में स्थित रविंद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देंगे। इसके बाद उनका कार्यक्रम भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर है। जहां वे 24 नार्थ परगना में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट में लैंड ऑफ पोर्ट अथॉरिटी के साथ बी बार्डर सिक्योरिटी फोर्स की कई विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। शाम को अमित शाह साइंस सिटी में ल्यूमिनरीज ऑफ बंगाल फिल्म की रीलीज से जुड़े कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। वहीं गुरूदेव रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती कार्यक्रम में गृहमंत्री का मौजूदगी रहेगी।

जमीन का सबसे बड़ा बंदरगाह आईसीपी पेट्रापोल

भारत और बांग्लादेश की सीमा पर स्थित आईसीपी पेट्रापोल दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा बंदरगाह है, जो कि जमीन पर है। यह कोलकाता शहर से 80 किलोमीटर की दूरी पर है। गृह मंत्री यहीं पर की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इससे पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अमित शाह के कई कार्यक्रम आयोजित हुए। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को हाईकोर्ट से झटका मिला है और रामनवमी हिंसा की जांच अब नेशनल एजेंसी को सौंप दी गई। ममता बनर्जी सरकार ने द केरल स्टोरी को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया। इन घटनाओं के बीच गृह मंत्री का कोलकाता दौरा खास माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें

Karnataka Election 2023: पीएम मोदी ने दिया खास संदेश, कहा- 'कर्नाटक के विकास के लिए प्रतिबद्ध डबल इंजन सरकार'

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video