
Pan India SIR Election Roll Cleanup: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) के बाद अब चुनाव आयोग (ECI) देशभर में वोटर लिस्ट की सफाई यानी SIR (Special Intensive Revision) का पहला चरण शुरू करने जा रहा है। चुनाव आयोग अगले हफ्ते इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकता है। इस बार लगभग 10 से 15 राज्यों में यह विशेष संशोधन प्रक्रिया शुरू होगी। यह कदम 2026 में होने वाले चुनावों को देखते हुए अहम माना जा रहा है। जानिए चुनाव आयोग पहले किन राज्यों को कवर कर सकता है और आपके राज्य का नंबर कब आएगा?
चुनाव आयोग ने उन राज्यों को प्राथमिकता दी है, जिनमें अगले साल चुनाव होना तय है। शुरुआती चरण में जिन राज्यों को शामिल किया जा सकता है, उनमें असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल शामिल है। इन राज्यों में मतदाता सूची की सफाई के साथ ही अवैध प्रवासियों की पहचान और नामों की पुष्टि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिन राज्यों में स्थानीय निकाय चुनाव होने वाले हैं, वहां SIR प्रक्रिया को बाद के चरणों में रखा जाएगा। कारण यह है कि स्थानीय चुनाव की तैयारियों में ग्राउंड लेवल की टीम पहले से ही बिजी रहती है।
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले SIR प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। फाइनल वोटर लिस्ट में करीब 7.42 करोड़ नाम शामिल किए गए। बिहार चुनाव 6 और 11 नवंबर 2025 को दो चरणों में होंगे और मतगणना 14 नवंबर को होगी। चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारियों (CEOs) के साथ बैठक करके SIR का रोडमैप तय किया है। कई राज्यों ने अपनी अंतिम SIR के बाद तैयार की गई वोटर लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है। दिल्ली में अंतिम SIR 2008 और उत्तराखंड में 2006 में हुआ था। इस तरह की प्रक्रिया पुराने डेटा और नए वोटर्स के मिलान के लिए बेहद जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- बिहार मतदाता सूची में बड़ा बदलाव! SIR के बाद फाइनल वोटर लिस्ट ऑनलाइन, यहां चेंक करें अपना नाम
इसे भी पढ़ें- बिहार चुनाव: छठ महापर्व और SIR से किसे होगा फायदा? 2005 से लेकर अब तक का सियासी गणित